12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा के 19वें स्थापना दिवस पर बोले मुख्यमंत्री, अगले वर्ष ग्रीष्म सत्र नये विधानसभा भवन में होगा

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि हमारी सरकार जनता से जोे वादा करती है, उसे हर हाल में पूरा करती है़ हर बार विधानसभा के स्थापना दिवस में यह बात उठती थी कि भाड़े के भवन में विधानसभा चलती है़ हमारे पास अपना विधानसभा भवन नहीं है़ हमने तय किया कि हर […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि हमारी सरकार जनता से जोे वादा करती है, उसे हर हाल में पूरा करती है़ हर बार विधानसभा के स्थापना दिवस में यह बात उठती थी कि भाड़े के भवन में विधानसभा चलती है़
हमारे पास अपना विधानसभा भवन नहीं है़ हमने तय किया कि हर हाल में विधानसभा भवन बनेगा़ वर्ष 2019 के मई में ही नया विधानसभा भवन बनेगा़ अगला ग्रीष्मकालीन सत्र उसी नये भवन में होगा़ मुख्यमंत्री विधानसभा के 19वें स्थापना दिवस समारोह में बाेल रहे थे़ इस मौके पर पोटका से भाजपा विधायक मेनका सरदार को वर्ष 2018 के लिए बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित किया गया़
विधानसभा के पांच कर्मियों को सम्मान दिया गया़ देश की सीमा पर शहीद हुए जवानों और नक्सली हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया़ खिलाड़ियों और मैट्रिक-इंटर के टाॅपर छात्रों व दिव्यांग छात्रों को भी सम्मान दिया गया़ विधायी संस्था कमजोर होगी, तो लोक आस्था में कमी आयेगी : मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद-विधायकों को सुनिश्चित करना होगा कि विधायी संस्था मजबूत हो़ यह कमजोर होगी, तो लोक आस्था में कमी आयेगी़ विधानसभा राजनीतिक मंच नहीं है़ यह सवा तीन करोड़ जनता की आशा और आकांक्षा है़ जनप्रतिनिधियों को अपना आचरण संसदीय परंपरा के अनुरूप बनाना होगा़ विधानसभा ही नहीं, संसद की कार्यवाही में बाधा डाला जाता है़ सदन में अनुशासनहीनता और बाधा डालने का प्रयास ठीक नहीं है़ अनुशासन और मर्यादा के अनुरूप संसदीय आचरण होना चाहिए़ समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू , विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद सहित मंत्री और पक्ष-विपक्ष के विधायक समारोह में मौजूद थे़
शहीद के परिजनों को घर के लिए 12़ 50 डिसमिल और खेती के लिए पांच एकड़ जमीन मिलेगी : मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना, पारा मिलिट्री और झारखंड पुलिस के शहीद जवानों के परिजन को उनके गृह जिला में घर बनाने के लिए 12़ 50 डिसमिल और खेती के लिए पांच एकड़ जमीन दी जायेगी़
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड वीरों की भूमि रही है़ देश की आजादी के लिए हमारे वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी. बिरसा मुंडा जेल परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी़ वहीं शहीद स्मृति पार्क बनेगा़ शहीदों की याद में स्मारक भी बनेगा, ताकि आनेवाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके.
पोटका िवधायक मेनका सरदार को उत्कृष्ट विधायक सम्मान
सदन में बेहतर वाद-विवाद हो, सबकी बातें सुनी जाये : राज्यपाल
स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सदन में बेहतर ढंग से वाद-विवाद हो, सबकी बातें सुनी जाये. विधायक सदन के समक्ष जनहित में तथ्यपरक विषय लायें. सूचना तकनीक के युग में जनता अपने प्रतिनिधि का सदन में आचरण का आकलन करती है. जनता न केवल अपने क्षेत्र के विधायक द्वारा किये गये सवाल को गंभीरतापूर्वक सुनती है, बल्कि सरकार का उस पर क्या विचार है, ये भी जानने को लालायित रहती है. इसे ध्यान में रखने की जरूरत है. सदस्यों को बेहतर तरीके से सवाल करना चाहिए और सरकार को उचित जवाब देना चाहिए.
नोटा आक्रोश का परिचायक, आत्ममंथन करें और सजग रहे जनप्रतिनिधि
: स्पीकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें