20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नक्सलियों के विरुद्ध तीन जिलों की सीमा पर बड़ा अभियान शुरू, दीवार लेखन कर नक्सलियों ने दी थी चेतावनी

केरेडारी में नक्सली मिथिलेश के होने की मिली है सूचना रांची : रांची, हजारीबाग और चतरा जिले की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है. अभियान के लिए तीनों जिलों को मिला कर संयुक्त रूप से एक टीम का गठन किया गया है. टीम को मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी आइजी अभियान […]

केरेडारी में नक्सली मिथिलेश के होने की मिली है सूचना
रांची : रांची, हजारीबाग और चतरा जिले की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है. अभियान के लिए तीनों जिलों को मिला कर संयुक्त रूप से एक टीम का गठन किया गया है.
टीम को मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी आइजी अभियान आशिष बत्रा ने रांची रेेंज के डीआइजी एवी होमकर और हजारीबाग रेंज के डीआइजी पंकज कंबोज को सौंपी गयी है. अभियान की शुरुआत बुधवार से कर दी गयी है. अभियान में शामिल टीम को नक्सलियों के समर्थकों के खिलाफ सत्यापन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा केरेडारी में बड़े नक्सली मिथिलेश और उसके दस्ता के होने की सूचना भी पुलिस को मिली थी. उसके बारे में भी सत्यापन कर कार्रवाई का टास्क दिया गया. सूत्रों के अनुसार, पूर्व में मिथिलेश दस्ता के चतरा और बिहार बॉर्डर में होने की सूचना मिली थी.
तीनों जिलों की सीमा पर छोटे पैमाने पर अभियान पहले से चल रहा था, लेकिन अमूमन जब एक जिला में अभियान चलाया जाता है, तब वहां से नक्सली दूसरे जिला निकल जाते हैं. नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान संयुक्त कार्रवाई की जा सके, इसलिए तीनों जिलों को शामिल किया गया है.
दीवार लेखन कर नक्सलियों ने दी थी चेतावनी
हाल के दिनों में सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की गतिविधि बढ़ी थी. कुछ दिन पूर्व खलारी और बुढ़मू इलाके में दीवार लेखन कर नक्सलियों ने चेतावनी दी थी. इसके बाद यह आशंका उत्पन्न हुई थी कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. हाल के दिनों में वैसे इलाके जहां नक्सली पहले पूरी तरह से कमजोर हो चुके थे, वहां भी उनकी सक्रियता की जानकारी मिली थी.
इसके साथ ही अगस्त माह में नक्सलियों द्वारा चतरा के पत्थलगड़ा की बकुलिया नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को पीटे जाने व मार्च 2018 में हजारीबाग के चुरचू इलाके में नक्सलियों द्वारा दो लोगों के अपहरण के बाद उनकी हत्या की बात सामने आ चुकी है. इसलिए भी नक्सलियों पर नियंत्रण और कार्रवाई के लिए अभियान की शुरुआत की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें