10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रबोधि सोसाइटी में भिक्षुओं को किया चीवरदान

बोधगया : मोचारिम गांव स्थित वज्र बोधि सोसाइटी में भिक्षुओं का चीवरदान समारोह आयोजित किया गया. सोसाइटी के मुख्य भिक्खु राहुल सांस्कृत्यायन के नेतृत्व में भिक्षुओं को चीवरदान किये गये. विभिन्न मठों से संबंधित भिक्षु शामिल हुए. भिक्षुओं को चीवर व दैनिक उपयोग की सामग्री दान की गयी. मुचलिंद सरोवर को विकसित करने का लिया […]

बोधगया : मोचारिम गांव स्थित वज्र बोधि सोसाइटी में भिक्षुओं का चीवरदान समारोह आयोजित किया गया. सोसाइटी के मुख्य भिक्खु राहुल सांस्कृत्यायन के नेतृत्व में भिक्षुओं को चीवरदान किये गये. विभिन्न मठों से संबंधित भिक्षु शामिल हुए. भिक्षुओं को चीवर व दैनिक उपयोग की सामग्री दान की गयी.
मुचलिंद सरोवर को विकसित करने का लिया निश्चय
ज्ञान प्राप्ति के दौरान राजकुमार सिद्धार्थ को जिस मुचलिंद नाग ने साधना के दरम्यान उन्हें अपने फन से छतरी प्रदान कर बरसात व अन्य बाधाओं से राहत दिलायी थी, आज वह स्थान महाबोधि मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर दक्षिण स्थित मोचारिम गांव में मुचलिंद सरोवर के नाम से जाना जाता है. लेकिन, सरोवर की स्थिति काफी दयनीय होने के कारण उसे विकसित करने की सरकार की योजना है. इसी बीच थाईलैंड के बौद्ध भिक्षु फ्रा अजान विथुन पुतमी उर्फ बिग बाबा ने मुचलिंद सरोवर को विकसित करने का निश्चय किया हुआ है.
यहां पर भिक्षुओं की साधना के लिए एक साधना केंद्र की स्थापना की जा रही है व गुरुवार को पिछले कई वर्षों की भांति भिक्षुओं के लिए चीवरदान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत सहित थाइलैंड के दो व्यवसायी भी सपत्नीक शामिल हुए. इस अवसर पर बिग बाबा ने बताया कि मुचलिंद सरोवर का विकास सरकारी स्तर पर तो किये जाने की योजना है ही पर, आसपास के क्षेत्र को उन्होंने अपने स्तर पर विकसित करने का निश्चय किया है.
विधायक ने बताया कि बोधगया से मुचलिंद सरोवर तक सड़क निर्माण जारी है व अब सरकार से मुचलिंद सरोवर का विकास जल्द से जल्द किये जाने की मांग सदन में उठायी जायेगी. इस अवसर पर भाजपा नेता मोचारिम गांव के शुकदेव प्रसाद उर्फ गुरुजी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें