17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस की सैन्य खुफिया एजेंसी के प्रमुख का निधन

मॉस्को : विदेशों में कई कुख्यात अभियानों को अंजाम देने वाली रूस की सैन्य खुफिया एजेंसी के प्रमुख इगोर कोरोबोव का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया. रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. 62 वर्षीय इगोर कोरोबोव 2016 से रूसी सेना की ‘मेन इंटेलिजेंस डायरेक्टरेट (जीआरयू)’ के प्रमुख थे. रूसी समाचार एजेंसी […]

मॉस्को : विदेशों में कई कुख्यात अभियानों को अंजाम देने वाली रूस की सैन्य खुफिया एजेंसी के प्रमुख इगोर कोरोबोव का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया. रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

62 वर्षीय इगोर कोरोबोव 2016 से रूसी सेना की ‘मेन इंटेलिजेंस डायरेक्टरेट (जीआरयू)’ के प्रमुख थे. रूसी समाचार एजेंसी के मुताबिक, मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि लंबी और गंभीर बीमारी के कारण बुधवार को उनका निधन हो गया. मंत्रालय ने कहा, एक वफादार रूसी सपूत और देशभक्त हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. उनके उत्तराधिकारी की घोषणा अभी तक नहीं की गयी है. कोरोबोव 1985 में सैन्य खुफिया एजेंसी में शामिल हुए थे. उनकी सेवा के लिए उन्हें ‘हीरो ऑफ रसिया’ सम्मान से नवाजा गया था. पश्चिमी देश रूसी खुफिया एजेंसी पर दुनिया भर में कई हमले को अंजाम देने का आरोप लगा चुके हैं. इनमें पिछले मार्च में पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रीपाल और उनकी बेटी यूलिया को नर्व एजेंट के जरिये जहर दिया जाना शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें