7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद मिलादुन्नबी पर्व पर बच्चों में दिखा उत्साह, सरकार की आमद मरहबा से गूंजा गुमला

दुर्जय पासवान गुमला : मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बुधवार को गुमला में ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. पर्व को लेकर शहर में भव्य जुलूस निकालागया. जुलूस में हजारों बच्चे-बच्चियां, नौजवान एवं बुजुर्ग शामिल हुए. हाथों में निशान थामे जुलूस निकाल रहे लोगों ने तकवीर अल्लाह हू अकबर के नारेलगाये. पूरा गुमला शहर ‘सरकार […]

दुर्जय पासवान

गुमला : मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बुधवार को गुमला में ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. पर्व को लेकर शहर में भव्य जुलूस निकालागया. जुलूस में हजारों बच्चे-बच्चियां, नौजवान एवं बुजुर्ग शामिल हुए. हाथों में निशान थामे जुलूस निकाल रहे लोगों ने तकवीर अल्लाह हू अकबर के नारेलगाये. पूरा गुमला शहर ‘सरकार की आमद मरहबा’ से गूंज उठा.

जुलूस के दौरान ‘धूम मचा दो, धूम मचा दो अहमद की, आ गयी है सरकार…’ सहित विभिन्न प्रकार के पैगंबरी गीत शहर में गूंजते रहे. जुलूस का कई स्थानों पर स्वागत किया गया. सिसई रोड में शोभायात्रा में शामिल लोगों को मिठाइयां खिलायी गयीं. वहीं, मेन रोड व थाना रोड में पानी, फल व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.

जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर बच्चों में खासा उत्साह था. इससे पहले बाजार टांड़ स्थित मोती मस्जिद से जुलूस का शुभारंभ हुआ, जो शहर के अलग-अलग मार्गों से होकर गुजरा. मोती मस्जिद से सिसई रोड में निकलने के बाद टावर चौक (शहीद चौक), मेन रोड, पटेल चौक, लोहरदगा रोड होते हुए थाना रोड पहुंचकर संपन्न हुआ.

जुलूस में गुमलाकी सभी मुहर्रम कमेटियों, सभी मस्जिदों, मदरसों, फैजान-ए-रजा, दावत-ए-इस्लामी, ऑल इंडिया जमात-ए-रजा व फाइट क्लब के लोग शामिल थे. जुलूस का नेतृत्व अंजुमन इस्लामिया गुमला के सदर मोहम्मद बबलू व सचिव खुर्शीद आलम कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें