11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : रामरेखाधाम मेला के मद्देनजर चक्का जाम स्थगित

सिमडेगा : सिमडेगा बस स्टैंड परिसर में मोटर वर्क्स यूनियन की बैठक हुई. बैठक में पूर्व विधायक नियेल तिर्की एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनूप केसरी मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में संवदेक द्वारा बस टैक्स में बढ़ोतरी करने एवं संवेदक द्वारा दो एजेंटो पर मुकदमा दर्ज कराने का विरोध किया गया. बैठक में 21 नवंबर […]

सिमडेगा : सिमडेगा बस स्टैंड परिसर में मोटर वर्क्स यूनियन की बैठक हुई. बैठक में पूर्व विधायक नियेल तिर्की एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनूप केसरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बैठक में संवदेक द्वारा बस टैक्स में बढ़ोतरी करने एवं संवेदक द्वारा दो एजेंटो पर मुकदमा दर्ज कराने का विरोध किया गया. बैठक में 21 नवंबर से चक्का जाम करने के पूर्व के निर्णय पर विचार-विमर्श किया गया.
21 नवंबर से आयोजित रामरेखाधाम मेला के मद्देनजर चक्का जाम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर नियेल तिर्की ने कहा कि एग्रीमेंट के बाद बीच में शुल्क बढ़ाने का कोई नियम नहीं है. संवेदक द्वारा मनमानी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में संवेदकों द्वारा कोई सुविधा नहीं दी जाती है. साफ-सफाई की स्थिति दयनीय है. ऐसी स्थिति में शुल्क बढ़ाना न्याय संगत नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोटर वर्क्स यूनियन के साथ है.
मांगें पूरी नहीं हुई, तो रामरेखाधाम मेला के बाद कड़ा निर्णय लिया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से नरेश शर्मा, विजय सिन्हा, मजहर अंसारी, मो शकील, रमेश महतो व शीतल कुमार नाग सहित उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें