21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज में डूबा पाकिस्‍तान, आर्थिक मदद के लिए मलेशिया पहुंचे इमरान खान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को मलेशिया के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर कुआलालंपुर के लिए रवाना हुये. ऐसी संभावना है कि वह वहां मौद्रिक सहायता का अनुरोध करेंगे ताकि आईएमएफ के राहत पैकेज पर पाकिस्तान की निर्भरता कम हो सके. रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को मलेशिया के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर कुआलालंपुर के लिए रवाना हुये. ऐसी संभावना है कि वह वहां मौद्रिक सहायता का अनुरोध करेंगे ताकि आईएमएफ के राहत पैकेज पर पाकिस्तान की निर्भरता कम हो सके.

रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वित्त मंत्री असद उमर, सूचना मंत्री फवाद चौधरी और वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद प्रधानमंत्री खान के साथ इस दौरे पर गये है. अगस्त में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद खान की मलेशिया की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है.

विदेश कार्यालय ने बताया कि खान प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे. कार्यालय ने पिछले सप्ताह में एक बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध हैं और खान की यात्रा से दोनों देशों के मौजूदा दोस्ताना और सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा.

पाकिस्तान सऊदी अरब, चीन और मलेशिया जैसे देशों से कर्ज लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से राहत पैकेज की राशि को कम करना चाहता है. खान ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया था जहां उन्होंने अबू धाबी के युवराज से बातचीत की थी.

दोनों के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और पारस्परिक हित के मामलों पर चर्चा हुई थी. पिछले महीने सऊदी अरब ने कहा था कि यह पाकिस्तान को छह अरब अमेरिकी डॉलर का राहत पैकेज प्रदान करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें