21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मप्र में मोदी का आह्वान, कांग्रेस अहंकारी पार्टी; उसके एक भी नुमांइदे को जीतने नहीं दें

रीवा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों से कहा कि कांग्रेस के अहंकार को समाप्त करने के लिये जरूरी है कि कांग्रेस का एक भी नुमांइदा नहीं जीत पाये. मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. रीवा में भाजपा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने […]

रीवा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों से कहा कि कांग्रेस के अहंकार को समाप्त करने के लिये जरूरी है कि कांग्रेस का एक भी नुमांइदा नहीं जीत पाये. मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.

रीवा में भाजपा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं आपसे आग्रह करने आया हूं कि कांग्रेस का एक भी नुमांइदा जीतना नहीं चाहिए. एक भी जीतना नहीं चाहिए. ये कांग्रेस का अंहकार- किसी की परवाह नहीं करना, अनाप-शनाप हर किसी का अपमान करना ये जो उनका अहंकार है, उस अहंकार को चूर-चूर करने के लिए 28 नवंबर एक मौका है. मोदी ने जनता को याद दिलाया कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होने से पिछले साढ़े चार साल में यहां तेजी से विकास हुआ है. जबकि, इससे पहले शिवराज सरकार को केंद्र की यूपीए सरकार से हर दिन अपने हकों के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी. उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को वोट डालने से पहले कांग्रेस के 55 साल और 15 साल के भाजपा शासन को पल भर के लिए याद कर लीजिये.

उन्होंने दिल्ली पर राज करने वाले शासकों की चार पीढ़ियों का शासन समाप्त होने को स्मरण करते हुए कहा, मुझे दिल्ली में लोग कहते हैं कि दिल्ली की एक विशेषता है. सतयुग देख लो, त्रेतायुग देख लो, मुगल सल्तनत देख लो, कहते हैं दिल्ली को एक ऐसा श्राप है कि किसी की कितनी ही सल्तनत बड़ी क्यों न हो, लेकिन चौथी पीढ़ी आने के बाद वह समाप्त हो जाती है. चौथी पीढ़ी के आगे किसी का कुछ बचता ही नहीं है. कांग्रेस का भी वही हाल हुआ है. वह अब चौथी पीढ़ी पर अटकी हुई है, अब बचने वाली नहीं है. उन्होंने देश के 1.25 करोड़ लोगों को अपना परिवार बताते हुए कहा, आपके पुरुषार्थ और संकल्प से मैं जुड़ा हुआ हूं. आप 10 घंटे तो मैं 11, आप 14 घंटे तो मैं 15 घंटे काम करूंगा.

परिवार का मुखिया जिस प्रकार परिवार की भलाई के लिए अपने आप को खपा देता है, मैं भी 1.25 करोड़ देशवासियों के अपने परिवार की भलाई के लिए पल-पल, तिल-तिल अपने आप को खपाता रहा हूं और मैं उसमें कमी नहीं आने दूंगा. इस बात का आपको विश्वास दिलाता हूं. उन्होंने सवाल किया कि क्या 55 साल में कांग्रेस को सूरज नहीं दिखा. कांग्रेस के 55 साल के शासन काल में प्रदेश में केवल 30 मेगावाट ग्रीन एनर्जी का उत्पादन होता था, जबकि भाजपा के 15 साल के शासन काल में 4000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादित होने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें