13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा के रास्ते नाव से लायी जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद, एक गिरफ्तार

बक्सर : शराब तस्करों के मंसूबों पर बक्सर पुलिस ने एक बार फिर पानी फेर दिया. बक्सर पुलिस ने नैनीजोर थाना क्षेत्र के बिहारी पुल के समीप गंगा नदी किनारे छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. शराब की खेप यूपी से नैनीजोर लायी गयी थी. जिसमें, तस्करों ने नाव के […]

बक्सर : शराब तस्करों के मंसूबों पर बक्सर पुलिस ने एक बार फिर पानी फेर दिया. बक्सर पुलिस ने नैनीजोर थाना क्षेत्र के बिहारी पुल के समीप गंगा नदी किनारे छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. शराब की खेप यूपी से नैनीजोर लायी गयी थी. जिसमें, तस्करों ने नाव के सहारे शराब की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने नाव से करीब 106 कार्टन विदेशी शराब यानी 5096 बोतल शराब बरामद की है. वहीं, पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल तस्कर से पूछताछ कर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तार तस्कर की पहचान नैनीजोर गांव का रहनेवाला मिथिलेश चौधरी के रूप में हुआ है. डुमरांव एसडीपीओ कृष्णा कुमार सिंह को सूचना मिली कि यूपी के बलिया जिले से नाव के सहारे नैनीजोर के बिहारी पुल के समीप शराब की खेप लायी जा रही है. सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह, नैनीजोर थाना और नया भोजपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात करीब बारह बजे रात में बिहारी पुल के समीप जाल बिछाया. करीब ढाई बजे यूपी से बिहारी पुल के समीप एक नाव आया. पुलिस ने नाव को देखते हुए नाव पर छापेमारी की तो नाव पर शराब की पेट्टियां लदी थीं. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने नाव से करीब 106 बोतल विदेशी शराब बरामद की.

पुलिस ने जब तस्कर मिथिलेश चौधरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह इलाके के विभिन्न जगहों पर सप्लाई करने के लिए शराब लाया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. कुछ तस्करों को चिह्नित किया गया है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें