Advertisement
रांची : मंच का दावा गलत, वेतन पुनरीक्षण पर नहीं हुई प्रबंधन से कोई वार्ता : राणा संग्राम सिंह
बैठक में उत्पादन, सुरक्षा, कल्याण, वेज एडमिनिस्ट्रेशन पर चर्चा हुई रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि सोमवार को वेतन पुनरीक्षण मंच (विभिन्न श्रमिक संगठन) की प्रबंधन के साथ हुई बैठक में वेतन पुनरीक्षण पर कोई वार्ता नहीं हुई. बैठक में उत्पादन, सुरक्षा, कल्याण, वेज एडमिनिस्ट्रेशन पर चर्चा […]
बैठक में उत्पादन, सुरक्षा, कल्याण, वेज एडमिनिस्ट्रेशन पर चर्चा हुई
रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि सोमवार को वेतन पुनरीक्षण मंच (विभिन्न श्रमिक संगठन) की प्रबंधन के साथ हुई बैठक में वेतन पुनरीक्षण पर कोई वार्ता नहीं हुई. बैठक में उत्पादन, सुरक्षा, कल्याण, वेज एडमिनिस्ट्रेशन पर चर्चा हुई, जबकि मंच द्वारा पिछले कई दिनों से श्रमिकों के बीच प्रचारित किया गया था कि वेतन पुनरीक्षण पर प्रबंधन के साथ वार्ता होगी. मंच का दावा गलत है.
श्री सिंह ने कहा कि भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते के अनुरोध पर एचइसी को बचाने के लिए एचइसी बचाओ संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया, जिसमें सभी श्रमिक संघों के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए. एचइसी बचाने के बाद सभी श्रमिक संघों की सलाह पर वेतन पुनरीक्षण मंच का गठन किया गया. इसकी तीन-चार बैठक भी हुई, लेकिन इससे सबसे पहले सीटू नेता दो माह की सीमा रेखा खींच कर अलग हो गये. उसके बाद चार श्रमिक संघों ने सितंबर माह में वेतन पुनरीक्षण वार्ता प्रारंभ करने की मांग पर मान्यता प्राप्त यूनियन को अलग कर दिया. मंच का कहना था कि मान्यता प्राप्त यूनियन के कारण वेतन पुनरीक्षण वार्ता में देरी हो रही है, जबकि मंच श्रमिकों को वेतन पुनरीक्षण के नाम पर झूठा प्रचार कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement