Advertisement
पटना : फरोग-ए-उर्दू सेमिनार और मुशायरे का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन पटना : जिले के समाहरणालय परिसर में विकास भवन में सोमवार को जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला एवं फरोग-ए-उर्दू सेमिनार तथा मुशायरे का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर जिला उर्दू भाषा कोषांग के द्वारा उर्दू भाषा के विकास के लिए कार्यक्रम का […]
जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पटना : जिले के समाहरणालय परिसर में विकास भवन में सोमवार को जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला एवं फरोग-ए-उर्दू सेमिनार तथा मुशायरे का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर जिला उर्दू भाषा कोषांग के द्वारा उर्दू भाषा के विकास के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
कार्यशाला एवं सेमिनार के आयोजन के प्रथम चरण में उर्दू अनुवादक एवं सहायक उर्दू अनुवादक के लिए हिन्दी से उर्दू में अनुवाद, उर्दू से हिन्दी में अनुवाद, उर्दू शब्दावली के विरुद्ध हिंदी शब्दावली लिखना तथा हिंदी शब्दावली के विरुद्ध उर्दू लिखने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में उच्च वर्गीय लिपिक एवं निम्न वर्गीय लिपिक के लिए अंग्रेजी से हिंदी,उर्दू में अनुवाद, उर्दू से हिंदी अनुवाद, अंग्रेजी शब्दावली के विरुद्ध हिंदी शब्दावली लिखना, हिंदी शब्दावली के विरुद्ध अंग्रेजी शब्दावली लिखना तथा हिंदी में टिप्पणी एवं प्रारूप की प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
कार्यशाला एवं सेमिनार के आयोजन के द्वितीय चरण में छात्र-छात्राओं की दक्षता प्रस्तुति हेतु उर्दू जुबान की अहमियत तथा दहेज एक सामाजिक लानत पर विचार व्यक्त करने की प्रतियोगिता हुई. उर्दू के विकास के लिए सभी वक्ताओं ने जोड़ दिया. लोगों ने कहा कि बिहार सरकार उर्दू भाषा एवं साहित्य के विकास के लिए प्रोत्साहित करती है. यह द्वितीय राज्य भाषा है. उर्दू की पढ़ाई हर घर में होनी चाहिए. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रख्यात उर्दू साहित्यकार एवं कवि शफी मशहूदी ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement