Advertisement
इंजीनियरिंग कॉलेजों के खुलने से बिहार में रुकेगा धन : सीएम नीतीश कुमार
रोहतास के बड़की खराड़ी में शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास करगहर : इंजीनियरिंग कॉलेजों के खुलने से अब बिहार का पैसा बिहार में ही रहेगा. पहले यहां के छात्र दूसरे राज्यों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए धन खर्च करते थे, वह अब रुकेगा. ये बातें सोमवार को रोहतास जिले के करगहर प्रखंड स्थित बड़की […]
रोहतास के बड़की खराड़ी में शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास
करगहर : इंजीनियरिंग कॉलेजों के खुलने से अब बिहार का पैसा बिहार में ही रहेगा. पहले यहां के छात्र दूसरे राज्यों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए धन खर्च करते थे, वह अब रुकेगा. ये बातें सोमवार को रोहतास जिले के करगहर प्रखंड स्थित बड़की खराड़ी गांव में शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज का रिमोट से शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं.
उन्होंने कहा कि उच्च व बेहतर तकनीकी शिक्षा गरीबों को सुलभ हो सके, इसके लिए काम किया जा रहा है. प्रत्येक जिले में एक इंजीनियरिंग व एक पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना का लक्ष्य सरकार ने रखा है. भागलपुर में आईआईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) की स्थापना हो गयी है. अन्य जिलों में भी इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का काम चल रहा है. सीएम ने कहा कि पढ़ाई के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही हैं.
शिक्षा लोन देने में बैंकों की हिचकिचाहट के कारण परेशानी होने पर अब सरकार ने इसे अपने हाथों में ले लिया है. प्रत्येक जिले में केंद्र खोल कर वहीं लोन के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं और स्वीकृति सरकार दे रही है.
उन्होंने कहा कि स्नातक करने वाली अविवाहित व विवाहित दोनों तरह की महिलाओं को सहयोग देने की योजना बनायी गयी है. शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री जयकुमार सिंह ने की. समारोह में जिला प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री प्रेम कुमार, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, करगहर के जदयू विधायक वशिष्ठ सिंह, भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement