भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से जंग की शुरुआत टी-20 सीरीज से करेगी. पहले मुकाबले में दोनों ही टीमें विजयी आगाज करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.
टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं और हाल ही में घरेलू क्रिकेट सीरीज व कुछ समय पहले इंग्लैंड की जमीन पर भी नीली जर्सी में खिलाड़ियों ने जम कर अपना दम दिखाया था, जबकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए स्थिति थोड़ी अजीब जरूर होगी, क्योंकि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए एकमात्र टी-20 मैच में शर्मनाक हार के बाद मैदान पर लौट रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि भारतीय टीम सीमित ओवर क्रिकेट में विदेशी मैदान पर भी कम आक्रामक नहीं रहती. साल 2016 में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा वो अभी नहीं भूले होंगे, जहां टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में मेजबान कंगारू टीम को 3-0 से रौंद दिया था. हालांकि भारत का टी-20 में ऑस्ट्रेलिया से रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा है और 15 में से 10 टी-20 में जीत दर्ज की है.
टी-20 मैच के कार्यक्रम
पहला मैच ब्रिसबेन, 21 नवंबर, 2018 दोपहर 1.20 बजे से
दूसरा मैच मेलबर्न, 23 नवंबर, 2018 दोपहर 1.20 बजे से
तीसरा मैच सिडनी, 25 नवंबर, 2018 दोपहर 1.20 बजे से
भारत की जीत का रिकॉर्ड भी शानदार
15 मैच कुल खेले हैं दोनों ने
10 मैचों में भारत जीता
05 में ऑस्ट्रेलिया जीता
ऑस्ट्रेलिया में भारत का प्रदर्शन
06 मैच कुल खेले गये हैं अब तक, जिनमें से 4 में भारत और दो मैच ऑस्ट्रेलिया जीता है
पिछली बार भारत ने किया था क्लीन स्वीप
2016 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी थी, तो शानदार प्रदर्शन किया था. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में धौनी की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन स्वीप किया था.
ऑस्ट्रेलिया में इनका बजा है डंका
गेंदबाज मैच विकेट बेस्ट
जसप्रीत 3 6 23/3
जडेजा 5 6 21/2
बल्लेबाज मैच रन 100/50
विराट 5 252 00/03
रोहित 6 151 00/02