11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व शौचालय दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, शौचालय का उपयोग करें, तभी समुदाय रोग मुक्त होगा : डीसी

गारू (लातेहार) : गारू प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के स्टेडियम में विश्व शौचालय दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जागरूक होकर शौचालय का उपयोग करें तभी समाज समुदाय रोग से मुक्त होगा. स्वच्छता का ऐसा दीप जलायें जो कभी बुझे […]

गारू (लातेहार) : गारू प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के स्टेडियम में विश्व शौचालय दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जागरूक होकर शौचालय का उपयोग करें तभी समाज समुदाय रोग से मुक्त होगा. स्वच्छता का ऐसा दीप जलायें जो कभी बुझे नहीं.
शौचालय का निर्माण तो पूर्ण कर लिया गया मगर इसका उपयोग नहीं होना काफी दुखद है. विश्व शौचालय दिवस पर हम संकल्प लें कि न खुले में शौच करेंगे और न ही किसी को करने दिया जायेगा. जिले को खुले में शौच मुक्त सिर्फ कागजों में नहीं होने दें, इसके लिए ग्रामीण खुले दिमाग से शौचालय का उपयोग करें, तभी इसकी सार्थकता पूरी होगी.
उपायुक्त ने कहा कि खुले में शौच जहां आपके सम्मान पर सवालिया निशान लगाता है, वहीं खुले में शौच के कारण गांव में बीमारी फैलती है. ग्रामीणों से गांव में व बाहर खुले में शौच नहीं करने की अपील की.
उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी है. उन्होंने सभी से खुले में शौच नहीं करने एवं गांव को स्वच्छ बनाने की अपील की. जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि शौचालय का निर्माण तो हुआ है लेकिन उसका उपयोग नहीं होना दुर्भाग्य है. ग्रामीणों को बने शौचालय को उपयोग कर गांव को स्वच्छ बनायें. जिला सांसद प्रतिनिधि मुकेश पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि प्रत्येक लोग स्वस्थ रहे लेकिन यह तभी संभव है जब लोग अपने को स्वच्छ रख सके. उन्होंने सभी ग्रामीणों से शौचालय का उपयोग करने की बात कही.
प्रखंड में शौचालय तो बन गये लेकिन उपयोग नहीं हो रहा
गारू प्रखंड के प्रमुख बबिता देवी ने कहा कि प्रखंड में शौचालय तो बन गये हैं लेकिन उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. इससे शौचालय निर्माण का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है. उन्होंने सभी लोगों से शौचालय का उपयोग करने को लेकर ग्रामीणों को प्रेरित किया.
कार्यक्रम के दौरान पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में जिले में बताया कि जिले में 97896 शौचालय का निर्माण का लक्ष्य रखा गया था, जो पूर्ण कर लिया गया है. गारू प्रखंड में 6 हजार 7 सौ 18 शौचालय का निर्माण करवा कर जिले एवं प्रखंड को ओडीएफ कर घोषित किया गया है.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, जिला परिषद सदस्य सुखदेव उरांव, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मंगल उरांव,विधायक प्रतिनिधि रामलाल प्रसाद, संदीप डुंगडुंग, दीपक कुमार, ब्रजेश मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे.
आठ मुखिया को किया गया सम्मानित
प्रखंड के शौचालय निर्माण में सराहनीय कार्य करने वाले प्रखंड की आठ पंचायत के मुखिया को सम्मानित किया गया. सभी मुखिया को उपायुक्त राजीव कुमार, उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा एवं जिप अध्यक्ष समेत अन्य अतिथियों ने शाल देकर सम्मानित किया. इस दौरान रानी मिस्त्री, जल सहिया समेत अच्छे कार्य करने वाले सखी मंडल की महिलाओं को भी सम्मानित किया गया.
विद्यालय को दिया गया डस्टबिन
कार्यशाला में कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं स्तरोन्नत +2 विद्यालय को डस्टबिन दिया गया. इस दौरान कुल छह डस्टबिन दोनों विद्यालय को दिया गया.
छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया
कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने खुले में शौच से होने वाले बीमारी एवं सफाई से होने वाले लाभ को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें