Advertisement
सतगुरु नानक प्रगटेया मिट्टी धुंध जग चानन होया…
रामगढ़ : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित प्रभातफेरी के आठवें दिन सिख पथ के प्रवर्तक साहिब श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर सोमवार को साध-संगत विशेष कर स्त्री सत्संग व नौजवानों में काफी उत्साह नजर आया.सोमवार की प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर किला मंदिर, चट्टी बाजार होते हुए जायसवाल कॉलोनी […]
रामगढ़ : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित प्रभातफेरी के आठवें दिन सिख पथ के प्रवर्तक साहिब श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर सोमवार को साध-संगत विशेष कर स्त्री सत्संग व नौजवानों में काफी उत्साह नजर आया.सोमवार की प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर किला मंदिर, चट्टी बाजार होते हुए जायसवाल कॉलोनी स्थित माता महेंद्र कौर अरोड़ा व देवेंद्र सिंह अरोड़ा के आवास पर पहुंची.
जहां माता महेंद्र कौर की अगुवायी में अमरीक सिंह अरोड़ा व पूरे अरोड़ा परिवार के सदस्यों ने निशान साहिब पर माल्यार्पण कर सारी साध-संगत का गर्मजोशी के स्वागत किया. मौके पर प्रबंधन कमेटी की ओर से रानी जस्सल ने माता महेंद्र कौर अरोड़ा को सरोपा देकर सम्मानित किया. साथ ही अरोड़ा परिवार द्वारा साध- संगत के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी की गयी थी. इसके बाद प्रभात फेरी पुन: चल कर वापस गुरुद्वारा आकर समाप्त हुई.
प्रभातफेरी के दौरान सभी गुरुवाणी के रस में डूब कर सुर-ताल के साथ झूमते हुए भजन-कीर्तन कर रहे थे. मौके पर महासचिव जगजीत सिंह सोनी, डॉ नरेंद्र सिंह, अवतार सिंह नैनी, देवेंद्र सिंह अरोड़ा, तेजिंद्र सिंह सोनी, त्रिलोचन सिंह जस्सल, यश छाबड़ा, कुलबीर सिंह छाबड़ा, दलजीत सिंह छाबड़ा, लल्की मेहरा, हरजीत सिंह छाबड़ा, मनपाल सिंह सोनी, लवली गांधी, डाॅ मनवीर कौर, महेंद्र कौर अरोड़ा, जसमीत कौर सोनी, पम्मी चंडोक, रंजीत कौर पवार, रवींद्र कौर पवार, मनराज पलाहा, नरेश कौर सोनी, विमला मेहरा, हरजीत कौर छाबड़ा, विक्की लांबा, निक्की लांबा, लवली लांबा, विमला जस्सल, रानी जस्सल, बबली सोनी, रवींद्र कौर पवार, रंजीत कौर पवार, सिल्की छाबड़ा, महेंद्र कौर अरोड़ा, मिल्की छाबड़ा, मनराज कौर पलाह व नीलम अरोड़ा समेत सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के महिला-पुरुष मौजूद थे.
प्रकाशोत्सव पर प्रभातफेरी निकली
भुरकुंडा. गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर भुरकुंडा में सोमवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर भुरकुंडा के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए संदीप सिंह के आवास पर गयी. गुरुद्वारा समिति के लोगों ने बताया कि प्रकाशोत्सव को लेकर गुरुद्वारा में विभिन्न तैयारियां चल रही है.
गुरुद्वारा को फूलमाला से सजाया जा रहा है. 23 नवंबर को प्रकाशोत्सव को लेकर अटूट लंगर का आयोजन किया गया है. इससे पूर्व शबद-कीर्तन होगा. इसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल होंगे. प्रभातफेरी में प्रधान नरेंद्र सिंह रेखी, गुरुदीप सिंह रेखी, गुरुप्रित सिंह, जसवीस कौर, ज्योति कौर, अनिता कौर, राज कौर, करण कौर आदि शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement