Advertisement
आज से पारा टीचर जायेंगे हड़ताल पर
सिल्ली : प्रखंड के सभी 147 पारा शिक्षक मंगलवार से हड़ताल पर चले जायेंगे. प्रदेश पारा शिक्षक संघ के संयोजक विनोद बिहारी महतो के नेतृत्व में पारा शिक्षकों ने सोमवार को बीआरसी भवन में बीइइअो सुदामा चौधरी व बीपीओ मनोज कुमार को इस संबंध में लिखित सूचना दी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश संगठन […]
सिल्ली : प्रखंड के सभी 147 पारा शिक्षक मंगलवार से हड़ताल पर चले जायेंगे. प्रदेश पारा शिक्षक संघ के संयोजक विनोद बिहारी महतो के नेतृत्व में पारा शिक्षकों ने सोमवार को बीआरसी भवन में बीइइअो सुदामा चौधरी व बीपीओ मनोज कुमार को इस संबंध में लिखित सूचना दी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पारा शिक्षक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे.
कोई भी पारा शिक्षक स्कूल में पढ़ाने नहीं जायेगा. इसके अलावे मंगलवार से सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ जेल भरो अभियान में शामिल होंगे.
37 विद्यालय हो जायेंगे शिक्षक विहीन
147 पारा शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से 37 विद्यालय शिक्षक विहीन हो जायेंगे. बीइइअो सुदामा मिश्रा ने बताया कि इन विद्यालयों में पढ़ाई व एमडीएम बाधित न हो इसके लिए तत्काल सरकारी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement