Advertisement
मालदा जिले में डेंगू के 10 मरीज मिले
मालदा : जिले में अज्ञात ज्वर और डेंगू के मरीजों के मिलने से ग्रामीण इलाकों में खौफ बना हुआ है. मुख्य रुप से मालदा जिले के कालियाचक एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत आठ गांवों में अज्ञात ज्वर के साथ डेंगू ने अपने पैर पसारना शुरु कर दिया है. जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्र के अनुसार अभी […]
मालदा : जिले में अज्ञात ज्वर और डेंगू के मरीजों के मिलने से ग्रामीण इलाकों में खौफ बना हुआ है. मुख्य रुप से मालदा जिले के कालियाचक एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत आठ गांवों में अज्ञात ज्वर के साथ डेंगू ने अपने पैर पसारना शुरु कर दिया है. जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्र के अनुसार अभी तक जिले में डेंगू के दस मरीज मिले हैं.
हालात यहां तक पहुंच गये हैं कि डेंगू के जो मरीज मेडिकल कॉलेज में स्वस्थ हो गये हैं वे भी अपने घर वापस नहीं जाना चाहते हैं. हर रोज औसतन 10-15 ज्वर के मरीज मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. अज्ञात ज्वर और डेंगू को लेकर कालियाचक एक नंबर ब्लॉक के शेरशाही, बसनीपुर, आदामिलकी, लक्खीपुर, रूनुचक, मिस्त्रीटोला, मारुपुर, बसनीटोला जैसे आठ गांवों के लोगों में डेंगू को लेकर दहशत है.
उधर, जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य के निर्देश पर इन गांवों में ब्लॉक प्रशासन की ओर से मच्छर मारने का काम चल रहा है. विभिन्न इलाकों में जल जमाव, गंदगी की सफाई की जा रही है. जिलाधिकारी ने डेंगू और अज्ञात ज्वर के बारे में जमीनी अध्ययन के लिये ब्लॉक प्रशासन को निर्देश दिये हैं.
इस बीच पिछले कई रोज में मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में 100 से अधिक डेंगू और अज्ञात ज्वर से पीड़ित मरीज भर्ती किये जा चुके हैं. शेरशाही गांव के निवासी आकिमुद्दीन अहमद ने बताया कि उनकी दोनों बेटियों को डेंगू हुआ है. बीते शुक्रवार को उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. अब उनकी हालत में काफी सुधार है.
लेकिन स्वस्थ होने के बावजूद वह उन्हें गांव ले जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. कारण कि सुनने में आया है कि गांव के घर घर में डेंगू का प्रकोप है. गयेसबाड़ी गांव के एक अन्य मरीज मोहम्मद अब्दुल मान्नान ने बताया कि डेंगू से पीड़ित होने पर पिछले सात दिन से मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के बाद वे स्वस्थ हो गये हैं. उनके गांव में डेंगू बड़े पैमाने पर फैला है. इसलिये वे कुछ दिनों तक अपने गांव नहीं जायेंगे.
मेडिकल कॉलेज के सूत्र के अनुसार अभी तक 10 मरीजों में डेंगू के जीवाणु मिले हैं. वहीं, 100 से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. मालदा के सीएमओ सैयद शाहजहान विश्वास ने बताया कि कालियाचक में डेंगू और अज्ञात ज्वर की जानकारी मिलने पर वहां मेडिकल टीम भेजी गयी है. निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की रक्त जांच और इलाज की व्यवस्था की गयी है.
कालियाचक एक नंबर ब्लॉक के बीडीओ अरिंदम सरकार ने बताया कि प्रभावित इलाके में ज्वर के प्रकोप को कम करने के लिये जरूरी कदम उठाये गये हैं. इलाके में साफ-सफाई और गंदगी को लेकर ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement