10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में चूहों ने मचाया उत्पात, एक्सरे मशीन को बना रहे हैं निशाना

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों से भी काफी संख्या में मरीज सरकारी चिकित्सा सेवा का लाभी उठाने आते हैं. पहले के मुकाबले अभी जिला अस्पताल की सुविधाएं भी काफी बढ़ा दी गयी है.मात्र 2 रुपये का टिकट लेकर रोगी इलाज करा सकते हैं.लेकिन आरोप है कि […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों से भी काफी संख्या में मरीज सरकारी चिकित्सा सेवा का लाभी उठाने आते हैं. पहले के मुकाबले अभी जिला अस्पताल की सुविधाएं भी काफी बढ़ा दी गयी है.मात्र 2 रुपये का टिकट लेकर रोगी इलाज करा सकते हैं.लेकिन आरोप है कि रोगी को पूरी तरह से सही सुविधा नहीं मिलती.
कभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की कमी तो कभी कोई तकनीकी गड़बड़ी की समस्या यहां आम है. अब ताजा मामला एक्सरे को लेकर है. शनिवार से जिला अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब है. जिसके चलते एक्सरे करवाने आये मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. जरूरत में पड़ कर मरीज मोटी रकम देकर बाहर एक्सरे करवा रहे हैं. जिसके चलते लोगों में गुस्सा है.
जब एक्सरे मशीन के खराब होने की जांच की गयी तो कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. एक्सरे यूनिट में कार्यकत एक महिला कर्मी ने बताया कि यहां चूहों का उत्पात ज्यादा है. इंजीनियर मशीन ठीक करके जाते हैं,लेकिन रात होते ही चूहे मशीन की आईसी तथा तार कुतर देते हैं. जिससे अगले दिन एक्सरे सेवा बाधित हो जाती है.
शनिवार सुबह को भी यही स्थिति थी. बाद में दोपहर के वक्त परिस्थिति सामान्य हुई. मगर फिर से आज सोमवार को समस्या देखने को मिल रही है. महिला कर्मी ने बताया कि समस्या का समाधान कब तक होगा ये उन्हें भी पता नहीं है. अगर लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है तो वे सीधे जाकर अस्पताल अधीक्षक से संपर्क करें.
वहीं एक्सरे कराने आये रोगी दीपक शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में अपना दांत तथा पैर का इलाज कराने आये है. चिकित्सक ने उन्हें एक्सरे करवाने की सलाह दी. जब वे एक् रे करवाने गये तो उन्हें बताया गया कि मशीन खराब है. उन्होंने बताया कि हर दिन यहां सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते है. शनिवार से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है. जिसे लेकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की भूमिका पर सवाल भी खड़ा किया .
बोले अस्पताल अधीक्षक
समस्या को स्वीकार करते हुए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ अमिताभ मंडल ने बताया कि आगामी एक दो दिनों के अंदर परिस्थिति सामान्य हो जायेगी. मशीन ठीक कराने का काम चल रहा है. डॉ मंडल के अनुसार समस्या के स्थायी समाधान में काफी खर्च आयेगा. फिलहाल बजट की कमी है.उन्होंने बताया कि पेस्ट कंट्रोल को लेकर टेंडर जारी किया गया है. आगामी 10-15 दिनों के भीतर समस्या का समाधान भी हो जायेगा. रोगियों को हो रही समस्या पर उन्होंने अफसोस जाहिर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें