12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तलाक की जिद पर अड़े तेज प्रताप से दिल्ली में नहीं मिल सकीं राबड़ी, कहा- जल्द घर आयेगा मेरा बेटा

पटना : रेलवे टेंडर घोटाला में पेशी के लिए रविवार को दिल्ली गयीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अपने बड़े बेटे तेज प्रतापयादव से मुलाकात की मंशा पूरी नहीं हो सकी. पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद सोमवार की शाम पटना लौटी राबड़ी देवी ने कहा कि दिल्ली में बेटे तेज प्रताप […]

पटना : रेलवे टेंडर घोटाला में पेशी के लिए रविवार को दिल्ली गयीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अपने बड़े बेटे तेज प्रतापयादव से मुलाकात की मंशा पूरी नहीं हो सकी. पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद सोमवार की शाम पटना लौटी राबड़ी देवी ने कहा कि दिल्ली में बेटे तेज प्रताप यादव से बात हुई है. वो जल्द घर आयेगा. तेज प्रताप मेरा बेटा है. मैं उसकी मां हूं, जल्द ही वह मेरी बात मान जायेगा. मालूम हो कि रेलवे टेंडर घोटाला मामले में आज पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए. इस मामले में अब सुनवायी 20 दिसंबर को होगी.

मां राबड़ी से लगातार फाेन पर तेज प्रताप की होती है बात
मां राबड़ी देवी से लगातार फोन पर बातचीत होने के बावजूद तेज प्रताप पटना नहीं आना चाह रहे. सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप पटना आकर अपने और पत्नी ऐश्वर्या यानी दोनों परिवारों के दबाव का शिकार नहीं होना चाह रहे हैं. ऐश्वर्या के माता-पिता लगातार इस जोड़ी को टूटने से बचाने की कोशिश में जुटे हैं. इस कड़ी में रविवार को ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय राबड़ी देवी से मिलने पहुंची थीं, लेकिन नाकामी हाथ लगी.

बहन-बहनोई कर रहे सुलह का प्रयास

इन सबके बीच तेज प्रताप के बहन-बहनोई लगातार तेज प्रताप की घर वापसी और उनकी पत्नी ऐश्वर्या से सुलह का प्रयास कर रहे हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समधी और कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव के पुत्र राहुल ने सोमवार को राबड़ी व तेज प्रताप की मुलाकात की पूरी कोशिश की.

तलाक की अर्जी देने के बाद से ही घर नहीं लौटे हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव को घर छोड़े करीब 17 दिन हो चुके हैं. एक नवंबर को तलाक की अर्जी देने के बाद से वह घर नहीं लौटे हैं. इसके बाद तेज प्रताप रांची जाकर लालू यादव से मिले थे. वहां से उन्हें वापस घर लौटना था. लेकिन, परिवार के दबाव से बचने के लिए चुपके से धार्मिक पर्यटन पर निकले गये. परिवार के सदस्य चाहते हैं कि तेज प्रताप तलाक की अर्जी वापस लें, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े हैं. इस मामले में फैमिली कोर्ट में 29 नवंबर को सुनवाई होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें