13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार सुबह पुलिस कमांडो के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गयीं. गढ़चिरौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया कि नक्सलियों और सी-60 कमांडो (गढ़चिरौली पुलिस की विशेष लड़ाकू इकाई) के बीच मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े आठ बजे धनोरा तालुका के तहत निहालकाय वनक्षेत्र […]

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार सुबह पुलिस कमांडो के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गयीं. गढ़चिरौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया कि नक्सलियों और सी-60 कमांडो (गढ़चिरौली पुलिस की विशेष लड़ाकू इकाई) के बीच मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े आठ बजे धनोरा तालुका के तहत निहालकाय वनक्षेत्र में हुई.

उन्होंने बताया कि रविवार रात से कमांडो इस इलाके में नक्सली विरोधी अभियान चला रहे थे. पंडित ने कहा, ‘दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक गोलीबारी चली. इसके बाद तलाश अभियान के दौरान दो सशस्त्र महिला नक्सलियों के शव बरामद कियेगये.’ उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें