10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :एयरपोर्ट से सगुना मोड़ जाने के लिए एक और सड़क बनेगी

अनिकेत त्रिवेदी राजाबाजार के पाया नंबर 35 के सामने से नाले पर बनेगी सड़क, एक वर्ष में होगी तैयार पटना :शहरवासियों को एक और नये रास्ते की सौगात मिलने वाली है. एयरपोर्ट से सगुना मोड़ जाने के लिए लोगों को बेली रोड के अलावा एक और वैकल्पिक मार्ग का विकल्प मिलेगा. पथ निर्माण विभाग की […]

अनिकेत त्रिवेदी
राजाबाजार के पाया नंबर 35 के सामने से नाले पर बनेगी सड़क, एक वर्ष में होगी तैयार
पटना :शहरवासियों को एक और नये रास्ते की सौगात मिलने वाली है. एयरपोर्ट से सगुना मोड़ जाने के लिए लोगों को बेली रोड के अलावा एक और वैकल्पिक मार्ग का विकल्प मिलेगा. पथ निर्माण विभाग की ओर से इस रास्ते का निर्माण किया जाने वाला है.
इसमें राजा बाजार फ्लाईओवर से पाया नंबर 35 के सामने से एक सड़क बनेगी. जो दो रास्तों में विभक्त होकर पूर्ण होगी. जानकारी के अनुसार सड़क राजा बाजार के दीघा-आशियाना मोड़ के ठीक सामने से होकर जायेगी. जो एक तरफ राइडिंग रोड (एयरपोर्ट मार्ग) पर स्थित अरण्य भवन के पास आकर मिलेगी, जबकि दूसरी सड़क बीच में विभक्त होते हुए वेटनरी कॉलेज के पास चली जायेगी.
सड़क का निर्माण दो तरह से किया जायेगा. इसमें बेली रोड के मुहाने से 300 मीटर तक नाले पर फोरलोन सड़क बनेगी. इसमें नाले को पक्कीकरण का काम किया जायेगा. इसके बाद आगे की 1. 4 किमी की सड़क दो लेन की होगी.
कुल मिला कर सड़क की लंबाई 1.70 किमी के लगभग रहेगी. जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण की निविदा को फाइनल कर दिया है. डिजाइन भी तय हो चुकी है. इसकी संभावना है कि 15 दिनों में इसके निर्माण कार्य की शुरुआत की जाये. निर्माण कार्य शुरुआत करने की योजना पथ निर्माण विभाग के मंत्री से कराने की चल रही है.
15 करोड़ लागत, एक वर्ष में पूरा होगा काम
पूरे प्रोजेक्ट की लागत लगभग 15 करोड़ रुपये रखा गया है. इस योजना को सीधे विभाग अपने स्तर से करा रहा है. इसलिए समय पर काम पूरा होने की अधिक संभावना है. विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि पूरे प्रोजेक्ट को एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जायेगा. इसमें नाला निर्माण प्रमुख पार्ट है.
वहीं पहले इस रास्ते पर सिंगल लेन सड़क है. नाला के अलावा आसपास सरकारी जमीन है. इसलिए जमीन के मामले को लेकर कोई पेच नहीं है. कुल मिला कर जैसे ही नाला का निर्माण पूरा होगा, सड़क बनाने में कोई देरी नहीं होगी.
एयरपोर्ट जाना आसान
इस रास्ते के निर्माण पूरा होने से लोगों को सगुना मोड़ की तरफ से एयरपोर्ट जाने में आसानी होगी. लोगों को राइडिंग रोड मोड़ या बेली रोड पर लगने वाले जाम से नहीं गुजरना होगा. वहीं अगर कोई पुनाईचक मोड़ से विकास भवन या फिर इको पार्क होते हुए चितकोहरा पुल की तरफ जाता है तो वहां से एयरपोर्ट और फिर नये मार्ग से दीघा-आशियाना मोड़ के पास निकल सकता है.
इसके अलावा गर्दनीबाग और अनिसाबाद से भी सगुना मोड़ जाने के लिए लोगों को नये रास्ते से आसानी होगी. इस मार्ग से करीब दो लाख आबादी को रोजाना सीधे तौर पर फायदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें