15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में पुरुषों से आगे निकलीं महिलाएं, मिताली राज से पिछड़े विराट और रोहित

नयी दिल्ली : भले ही टेस्ट व वनडे क्रिकेट में पुरुष क्रिकेटरों का दबदबा रहा हैं, लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी-20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में महिलाएं काफी आगे हैं. पुरुष क्रिकेटर दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं. इस कड़ी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी सूजी बेट्स […]

नयी दिल्ली : भले ही टेस्ट व वनडे क्रिकेट में पुरुष क्रिकेटरों का दबदबा रहा हैं, लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी-20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में महिलाएं काफी आगे हैं. पुरुष क्रिकेटर दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं.
इस कड़ी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी सूजी बेट्स ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है. वह टी-20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन पूरे करनेवाली पहली क्रिकेटर बन गयी हैं. वेस्ट इंडीज में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड टी-20 में सूजी ने अपने 108वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में 3000 रन पूरे किये. उनके नाम अब 105 पारियों में 30.68 की औसत से 3007 रन दर्ज हैं.
महिला क्रिकेट में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनानेवाली खिलाड़ियों में दूसरे पायदान पर वेस्ट इंडीज की स्टेफिनी टेलर हैं, जिनके नाम 2732 रन हैं. वहीं तीसरे पायदान पर इंग्लैंड की चार्लेस एडवर्ड्स हैं, जिन्होंने 95 मैचों में 2605 रन बनाये हैं. भारत की मिताली राज 85 मैचों की 80 पारियों में 2283 रन बनाकर चौथे पायदान पर हैं.
रन बनानेवाले बल्लेबाजों में टॉप-4 स्थान पर महिलाओं का कब्जा
भारत में मिताली रोहित-कोहली से भी आगे
2283 रन
मिताली राज, महिला क्रिकेटर
2207 रन
रोहित शर्मा, पुरुष क्रिकेटर
2107 रन
विराट कोहली, पुरुष क्रिकेटर
1870 रन
हरमनप्रीत कौर, महिला क्रिकेटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें