Advertisement
रांची : मोहन भागवत ने जल बचाने का दिया संदेश
संघ प्रमुख ने देवघर में आचार्य देव श्रीश्री बड़ दा से की शिष्टाचार मुलाकात रांची : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रविवार को देवघर पहुंचे. वहां उन्होंने सत्संग आश्रम के आचार्य देव श्रीश्री बड़ दा से शिष्टाचार मुलाकात की. बातचीत के क्रम में आचार्य देव ने देवघर में जल संकट से उन्हें अवगत कराया. आरएसएस प्रमुख […]
संघ प्रमुख ने देवघर में आचार्य देव श्रीश्री बड़ दा से की शिष्टाचार मुलाकात
रांची : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रविवार को देवघर पहुंचे. वहां उन्होंने सत्संग आश्रम के आचार्य देव श्रीश्री बड़ दा से शिष्टाचार मुलाकात की. बातचीत के क्रम में आचार्य देव ने देवघर में जल संकट से उन्हें अवगत कराया. आरएसएस प्रमुख ने देवघर सहित संपूर्ण भारत में जल संकट पर चिंता जाहिर करते हुए देशवासियों से जल संचयन की अपील की.
श्री भागवत ने देवघर विधायक नारायण दास व स्वयंसेवकों से देवघर व आसपास के इलाके में पेयजल की लंबित योजनाओं पुनासी जलाशय योजना आदि को जल्द पूरा करवाने में पहल करने की बात कही. इससे पहले आरएसएस प्रमुख ने बांग्ला में संबोधित करते हुए सत्संग के आचार्य श्रीश्री बड़ दा को शॉल व नारियल भेंट किया. उन्होंने बताया कि उनके संगठन की अोर से पूरे देश को 11 जोन में विभक्त किया गया है.
आरएसएस कार्यकर्ता के घर किया भोजन
सत्संग आश्रम के आचार्य देव श्रीश्री बड़ दा से मुलाकात कर निकलने के बाद आरएसएस प्रमुख श्री भागवत माथाबांध स्थित आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता के घर पहुंचे. यहां उन्होंने दोपहर का भोजन ग्रहण किया. इसके बाद दोपहर 2.30 बजे वे भागलपुर के लिए रवाना हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement