Advertisement
उस्तरे से रेता युवक का गला दोस्त को भी कर दिया जख्मी
जमशेदपुर : बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी में रहने वाले बीनू करुवा ने बस्ती के ही विक्की मुखी का उस्तरे से गला रेत दिया. बीच-बचाव कर रहे विक्की के दोस्त सुदामा को भी पीठ में उस्तरा मार दिया. दोनों को बस्ती के लोगों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना रविवार रात करीब […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी में रहने वाले बीनू करुवा ने बस्ती के ही विक्की मुखी का उस्तरे से गला रेत दिया. बीच-बचाव कर रहे विक्की के दोस्त सुदामा को भी पीठ में उस्तरा मार दिया. दोनों को बस्ती के लोगों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना रविवार रात करीब आठ बजे हरिजन बस्ती के टीनाकुली में हुई.
बस्ती के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, विक्की टीनाकुली से होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था. उसी दौरान वीनू ने उसे रोक कर उससे मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच वीनू ने जेब से छोटा सा अस्तूरा निकालकर विक्की का गला रेत दिया.
तभी विक्की के दोस्त सुदामा की नजर पड़ी. वह विक्की के पास पहुंचकर बीच बचाव करने लगा तो बीनू ने उसकी पीठ पर भी चाकू से हमला किया और फरार हो गया. उसके बाद दोनों को खून से सना देख कर बस्ती के लोगों ने इलाज के लिए मौके से उठा कर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. साथ ही बर्मामाइंस पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement