सिसई : प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को डीसी के निर्देशानुसार प्रखंड के 18 पंचायतों के किसानों को पीएम फसल बीमा दावा भुगतान व प्रचार-प्रसार के लिए विशेष शिविर लगाया गया. बीटीएम वेद प्रकाश ने बताया कि जो किसान फसल बीमा करा चुके हैं या जो फसल बीमा नहीं करा पाये हैं. ऐसे लोगों का आवेदन सोमवार तक लिया जायेगा.
आवेदन को अग्रसर कार्रवाई के लिए जिला सहकारी विभाग व जिला कृषि पदाधिकारी के पास भेजा जायेगा. प्रखंड के सभी किसान आवेदन कर सकते हैं. जिनका फसल खराब हो गया है. आवेदन के साथ अपने खेत में खड़ा होकर फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक,खाता व प्लाट नंबर के साथ जमा करना है. मौके पर सीओ सुमंत तिर्की, बीटीएम शशि शमा खलखो, प्रदीप कुमार बाड़ा, रेणु साहू, सीइओ मनोज कुमार उपाध्याय व कृषक मित्र मौजूद थे.
लंबित बीमा के दावे के भुगतान के लिए लगा कैंप : जारी. प्रखंड कार्यालय में रविवार को पीएम फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल व लंबित बीमा के दावे को लेकर शिविर लगाया गया. बीएओ नागेंद्र उरांव ने बीमा योजना के तहत किसानों को बीमा कराने, विगत सत्र के खरीफ व रबी फसलों के लंबित दावों से संबंधित सहित सोलर पंप सेट किसानों को उपलब्ध कराने के लिए लाभुकों का चयन कर सूची बीटीएम को दी.
उन्होंने बीमा योजना के लिए वर्ष 2019 के सूखे एवं अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा कराने की जानकारी दी. मौके पर बीटीएम बेरोनिका तिर्की, उप प्रमुख अनिमा खलखो, उप मुखिया पावल लकड़ा, जनसेवक करलुस लकड़ा, शशि पावस बारवा, बुधराम केरकेट्टा, निहिमियस केरकेट्टा, संजय टोप्पो, शांति देवी, संतोष बड़ाइक, धनी बैगा सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.