11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू का डंक : सॉल्टलेक में फिर एक की हुई मौत, सात दिनों में दो की मौत

कोलकाता : महानगर के साॅल्टलेक में पिछले कुछ दिनों से डेंगू का कहर जारी है. एक के बाद एक मौत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सात दिनों में विधाननगर नगर निगम इलाके में दो लोगों की मौत हो गयी. सात दिन पहले ही सुकांतनगर में डेंगू से पीड़ित कोलकाता पुलिस के […]

कोलकाता : महानगर के साॅल्टलेक में पिछले कुछ दिनों से डेंगू का कहर जारी है. एक के बाद एक मौत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सात दिनों में विधाननगर नगर निगम इलाके में दो लोगों की मौत हो गयी. सात दिन पहले ही सुकांतनगर में डेंगू से पीड़ित कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल समीर मंडल (52) की मौत हुई थी.
फिर पिछले दिनों डेंगू ने एक और की जान ले ली. शुक्रवार देर रात हाथियारा निवासी प्रणब राय (45) की डेंगू से मौत हो गयी. पेशे से स्कूल शिक्षक प्रणब पिछले काफी दिनों से वेंटिलेटर पर थे. डेथ सर्टिफिकेट में साफ तौर पर डेंगू के साथ मल्टीऑर्गेन फेलियोर का उल्लेख किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रणब मूल रूप से बालूरघाट के रहनेवाले थे. राजारहाट में एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक होने के कारण वह हाथियारा में रह रहते थे. उनके परिवारवालों का कहना है कि दुर्गापूजा के दौरान ही दशमी के दिन वे बीमार हुए थे. उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां पर रक्त जांच में डेंगू पाया गया था.
इसके बाद फिर दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया. धीरे-धीरे स्थिति और खराब होने के कारण से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. उसका डायलिसिस शुरू हुआ.
डॉक्टरों का कहना है कि दो सप्ताह तक वेंटिलेटर पर रहने के बावजूद भी संक्रमण काफी तेजी से बढ़ने के कारण उसका लीवर और किडनी भी खराब करने लगा था. उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रही थी. दो बार उन्हें हार्ट अटैक भी आया था. फिर देर रात 11.30 बजे उनकी मौत हो गयी.
हालांकि निगम का दावा है कि पिछले साल की तुलना में इस बार डेंगू का प्रकोप कम है. इधर, विधाननगर नगर निगम के एमएमआइसी प्रणय राय ने कहा कि इलाके में निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. मामले की जांच की जायेगी कि आखिर क्यों डेंगू फैल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें