14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास : 648 प्रभावित स्कूलों में शिक्षक प्रतिनियोजित

चास : बोकारो जिले में शनिवार को दूसरे दिन भी पारा शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. इस दौरान पारा शिक्षक ने अपने मांगों का समर्थन पाने के लिये विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं से संपर्क करते रहे. वहीं दूसरी ओर शनिवार को झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से जिले के 648 प्रभावित विद्यालयों […]

चास : बोकारो जिले में शनिवार को दूसरे दिन भी पारा शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. इस दौरान पारा शिक्षक ने अपने मांगों का समर्थन पाने के लिये विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं से संपर्क करते रहे. वहीं दूसरी ओर शनिवार को झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से जिले के 648 प्रभावित विद्यालयों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर दिया गया है. ताकि प्रभावित विद्यालयों में किसी प्रकार से पठन-पाठन कार्य बाधित ना हो सके. हालांकि विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से प्रभावित विद्यालयों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन करने का विरोध किया जा रहा है. इस मामले में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, बोकारो जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ व राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ की ओर से विरोध दर्ज कराया गया है.
चास में सबसे अधिक 118 विद्यालय हैं प्रभावित : पारा शिक्षकों के अनिश्चित कालीन हड़ताल से सबसे अधिक चास प्रखंड क्षेत्र के 118 विद्यालय प्रभावित हैं. वहीं बेरमो के 20, चंदनकियारी के 75, चंद्रपुरा के 52, गोमिया के 112, जरीडीह के 54, कसमार के 61, नावाडीह के 73 व पेटरवार के 83 विद्यालय प्रभावित हैं. इन सभी विद्यालयों में झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
चास. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बोकारो इकाई की ओर से पारा शिक्षकों के आंदोलन को नैतिक समर्थन देने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रतिनियोजन आदेश का विरोध करते हुये बंद विद्यालयों में योगदान नहीं करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में एक ज्ञापन शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक रेणूका तिग्गा को सौंपा गया. संघ के सदस्यों ने बताया कि शिक्षक अपने मूल विद्यालय में ही पठन-पाठन कार्य करेंगे. मौके पर प्रभात कुमार, राजू साहू, भानु प्रताप सिंह, मनोरंजन सिंह, संजय कुमार, जय प्रकाश नायक, श्रीप्रकाश उपाध्याय, अजय कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे.
प्रभावित विद्यालयों में 648 शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर दिया गया है. अगर कोई शिक्षक प्रतिनियोजन विद्यालय में योगदान नहीं देते हैं तो आगे इसपर विचार किया जायेगा. साथ ही विभाग के वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगकर उचित कार्रवाई की जायेगी.
रेणूका तिग्गा, जिला शिक्षा अधीक्षक, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें