परसुडीह थाना क्षेत्र के प्रमथ नगर के लोगों ने पुलिस के साथ की बैठक, लिया निर्णय
जमशेदपुर : ठंड के दस्तक देते ही शहर में चोरी की घटना बढ़ गयी है. विगत कई दिनों से हो रही भीषण चोरी की घटनाओं ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. वहीं एक के बाद एक लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.
रात्रि गश्ती के पुख्ता बंदोबस्त के अभाव में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वे बेखौफ वारदात कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. दस अक्तूबर से 15 नवंबर तक की बात करें, तो अब तक करीब 40 लाख रुपये के गहने और अन्य सामान की चोरी ने चोरों ने की है. वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही चोरी को घटना को लोग पुलिस की लचर व्यवस्था का परिणाम मान रहे हैं.
इसको लेकर शुक्रवार को परसुडीह थाना क्षेत्र के प्रमथ नगर के लोगों ने थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता के साथ क्लब में बैठक की. बैठक में लोगों ने निर्णय लिया कि वे लोग ग्रुप बना कर अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी करेंगे. जिला परिषद सदस्य सुदीप्त डे राणा ने भी बैठक में शामिल होकर रात को पहरेदारी करने की बात पर सहमति जतायी है. साथ ही शनिवार से बस्ती के लोगों ने पुलिस के साथ साथ खुद भी पहरेदारी करना शुरू कर दी है.
15 नवंबर : सुंदरनगर के घसियाडीह में कुणाल सिन्हा के घर का ताला तोड़ आठ लाख की चोरी. वहीं परसुडीह के राधानगर कॉलोनी में शिक्षक के घर का ताला तोड़ चार लाख रुपये की दिन-दहाड़े चोरी हो गयी. इसके अलावा सीतारामडेरा के संजय रावत के घर से 50 हजार रुपये की चोरी.
14 नवंबर : परसुडीह के राजेश राम के घर से चार लाख के गहने और सामान की चोरी.
13 नवंबर : गोविंदपुर के अरुण कुमार के घर से करीब दो लाख के सामान चोरी.
12 नवंबर : परसुडीह के काकुली अधिकारी के घर से करीब तीन लाख रुपये के सामान की चोरी.
11 नवंबर : प्रमथ नगर के अरूप चक्रवर्ती के घर से करीब सात लाख रुपये के सामान की चोरी.
10 नवंबर : कीताडीह में दुकान का ताला तोड़ करीब 40 हजार रुपये नकदी की चोरी.
17 अक्तूबर : ट्रैफिक कॉलोनी के विनय कुमार के घर से तीन लाख रुपये के सामान को चोरी.
16 अक्तूबर : बागबेड़ा में शराब दुकान का ताला तोड़ कर 50 हजार रुपये की चोरी.
15 अक्तूबर : परसुडीह के शंकरपुर के अरविंद चौरसिया के घर से करीब 3.50 लाख रुपये के सामान की चोरी.
9 अक्तूबर : पूनम कुशवाहा के घर से दो लाख के सामान की चोरी.
हर थाने में औसतन 10 टाइगर मोबाइल, फिर भी नहीं रुक रही है चोरी की घटना
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में 55-60 टाइगर मोबाइल हैं. सभी थाने में आठ से दस की संख्या में टाइगर मोबाइल को तैनात किया गया है, ताकि गली-मुहल्ले में जाकर पेट्रोलिंग की जा सके. इसके अलावे शहर में कुल 30 पीसीआर मोबाइल वैन हैं. जिसे अलग-अलग क्षेत्र में तैनात किया गया है. इसके अलावे थाने की अपनी पुलिस भी पेट्रोलिंग करती है. लेकिन इसके बाद भी लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं हो रही है.
पुलिस की ओर से दिये गये सुझाव
घर बंद कर जायें, तो पड़ोसी और संबंधित थाने में सूचना दें.
दरवाजों पर मजबूत इंटर लॉक लगायें.
संभव हो तो, मकान और बंगलों के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगायें.
मकान ेखाली रहे तो, प्रकाश की व्यवस्था रखें, जिससे चोरी की आशंका कम रहेगी.
घर के सभी प्रवेश द्वार पर मजबूत दरवाजा लगाकर रखें.
घर में कीमती आभूषण और नकदी न रखें, उसे बैंक में सुरक्षित रखे.