जोधपुर : प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा शुक्रवार को जोधपुर पहुंची. वे अपनी बेटी की अमेरिकी गायक निक जोनास के साथ शादी के सिलसिले में यहां पहुंची थी. प्रियंका ने मुंबई में अपने आवास पर 18 अगस्त को आयोजित एक पूजा समारोह में निक के साथ अपने रिश्तों को सार्वजनिक किया था. इसके साथ ही उनके रिश्ते को लेकर कई महीनों से लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया. खबरों के मुताबिक उनकी शादी इसी शहर में होगी.
शादी के बारे में पूछे जाने पर मधु ने कहा, ‘मेरा बहुत पसंदीदा शहर है. सारी दुनिया छोड़कर हम यहां आएं हैं.” शादी की तैयारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘अब शादी देख लेना, अभी से क्या बताना. जब हो जाये, तब बात करेंगे.”
इस कपल की शादी बेहद रॉयल तरीके से होनेवाली है. दोनों की शादी राजस्थान के जोधपुर में राजसी अंदाज में होगी. इसी साल अगस्त महीने में इस कपल ने सगाई की थी. सगाई के लिए निक अपने पूरे परिवार के साथ भारत आये थे.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका और निक की शादी की कुछ एक्सक्लूसिव तसवीरें इस मैगजीन के मंथली एडिशन में छापी जायेंगी. इसके लिए कपल को 2.5 मिलियन डॉलर यानि कि 18 करोड़ 12 लाख रुपये मिलेंगे.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी स्टार कपल की शादी की तसवीरें इस तरह से खरीदी गई हैं. इससे पहले सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की खास तसवीरें वोग मैगजीन में छापी गईं थी. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया था कि सोनम की शादी की यह डील कितने में हुई थी. अब प्रियंका और निक का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.