लंदन : ब्रिटेन की एक अदालत ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि भारत का तिहाड़ जेल परिसर काफी सुरक्षित है और यहां भारत के भगोड़ों का प्रत्यर्पण संभव है. गौरतलब है कि कोर्ट ने यह निर्णय मैच फिक्सिंग के आरोपी संजीव चावला के केस पर सुनवाई करते हुए सुनाया. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि कोर्ट के इस निर्णय से भगोड़े विजय माल्या के प्रत्यर्पण में मदद मिल सकती है.
कोर्ट के इस फैसले के आलोक में यह कहा जा रहा है कि अब विजय माल्या का प्रत्यर्पण आसान हो जायेगा. माल्या हमेशा भारतीय जेलों को असुरक्षित बताते रहे हैं, लेकिन कोर्ट के इस फैसले के बाद उनके दावे को झटका लगा है.