12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोर स्टेप डिलेवरी के निविदाधारक के घर छापा, सरकारी चावल बरामद

बेंगाबाद : प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम ने खुरचुट्टा स्थित डोर स्टेप डिलेवरी के निविदाधारक के घर पर शुक्रवार की शाम छापेमारी की. इस दौरान टीम ने एफसीआइ के 12 बैग चावल के अलावा सैकड़ों खाली बोरे, आधा दर्जन खाली ड्रम सहित डिलिटल वजन मशीन व मापी लीटर को बरामद किया. छापेमारी के दौरान निविदाधारक निर्मल […]

बेंगाबाद : प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम ने खुरचुट्टा स्थित डोर स्टेप डिलेवरी के निविदाधारक के घर पर शुक्रवार की शाम छापेमारी की. इस दौरान टीम ने एफसीआइ के 12 बैग चावल के अलावा सैकड़ों खाली बोरे, आधा दर्जन खाली ड्रम सहित डिलिटल वजन मशीन व मापी लीटर को बरामद किया. छापेमारी के दौरान निविदाधारक निर्मल साव घर पर नहीं मिले.
छापेमारी टीम में सीओ संजय कुमार सिंह, बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, एमओ अरुण कुमार सिन्हा, एएसआइ उमेश सिंह शामिल थे. टीम के सदस्यों ने निविदाधारक के घर में छानबीन की. कई कमरों की भी तलाशी ली गयी. दो घंटे तक चले सर्च अभियान में प्रशासन ने एफसीआइ के चावल सहित अन्य सामग्री की जब्ती सूची बनाकर स्थानीय डीलर के पास जिम्मानामा पर सौंपने का निर्देश एमओ को दिया गया.
डोर स्टेप डिलेवरी के निविदाधारक के पर गरीबों के राशन- केरोसिन की कालाबजारी सूचना मिली थी. इस धंधे में प्रखंड क्षेत्र के कई डीलरों की मिलीभगत की भी बात बतायी गयी है.
डीलरों की मिलीभगत से हो रही थी कालाबाजारी : सीओ
सीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त निविदाधारक निर्मल साव लंबे समय से डोर स्टेप डिलेवरी का कार्य संभाल रहा था. डीलरों की मिलीभगत से राशन केरासन की कालाबजारी कर झारखंड बिहार के विभिन्न स्थानों पर खपाने की सूचना मिली थी. कार्रवाई में 12 बैग एफसीआई के चावल सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं. कहा कि एमओ को थाने में आवेदन देकर उक्त निविदाधारक के खिलापु प्राथमिकी का निर्देश दिया गया है.
लंबे समय से संचालित था अवैध कारोबार : बीडीओ
बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने कहा कि लंबे समय से उक्त निविदाधारक के इस धंधे से जुड़कर कालाबाजारी में शामिल होने की सूचना मिली थी. वाहन का निविदाधारक होने के कारण हेराफेरी कर कारोबार को संचालित कर रहा था. कहा कि विभिन्न कमरों की तलाशी में सैकड़ों खाली बोरे भी बरामद हुए, जिसपर जिसमें एफसीआइ का मार्का लगा हुआ है. कहा कि जांच-पड़ताल के बाद इस धंधे में शामिल डीलरों का पर्दाफाश किया जायेगा. वहीं एमओ अरुण कुमार सिन्हा ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें