Advertisement
धनबाद : भाजपा नेता का बेटा-भतीजा छूटा, महिला जमादार ने त्याग पत्र लिखा
धनबाद : धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान महिला जमादार ममता कुमारी के हाथों पकड़े गये स्थानीय भाजपा नेता के बेटे और भतीजे को 27 घंटे तक चले हाइ वोल्टेज ड्रामे के बाद शुक्रवार की शाम सात बजे सरायढेला थाना से निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. पैरवी पर छोड़े जाने के खिलाफ […]
धनबाद : धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान महिला जमादार ममता कुमारी के हाथों पकड़े गये स्थानीय भाजपा नेता के बेटे और भतीजे को 27 घंटे तक चले हाइ वोल्टेज ड्रामे के बाद शुक्रवार की शाम सात बजे सरायढेला थाना से निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. पैरवी पर छोड़े जाने के खिलाफ नौकरी से इस्तीफा और आत्महत्या की महिला जमादार की धमकी को पुलिस विभाग ने नजरअंदाज कर दिया.
हालांकि दोनों युवकों की रिहाई के तुरंत बाद जमादार ममता ने नौकरी से इस्तीफा संबंधी पत्र एसएसपी को लिखा है. लेकिन इस पर क्या कार्रवाई हुई है, यह सस्पेंस बना हुआ है. गुरुवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे भाजपा मनईटांड़ मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह के पुत्र सूरज व भतीजे रवि को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया था.
महिला जमादार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज
महिला जमादार ममता कुमारी की शिकायत पर सरायढेला थाना में भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह, उनके पुत्र सूरज कुमार व भतीजा रवि कुमार समेत अन्य अज्ञात पांच-छह के खिलाफ लज्जा भंग करने के उद्देश्य से महिला पुलिस पदाधिकारी का हाथ खींचने, गाली-गलौज करने, धक्का-मुक्की करने व गोली मारने की धमकी देने व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है. अधिकांश धारा गैर जमानतीय है. इसके बावजूद थाने से निजी मुचलके पर छोड़े को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement