10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पांच दिसंबर को पीयू में छात्र संघ चुनाव, 22 नवंबर से मिलने लगेगा नॉमिनेशन फॉर्म, लग गयी आचार संहिता

पटना : पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक पांच दिसंबर को मतदान कराया जायेगा. चुनाव तिथि की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गयी है. अध्यक्ष समेत कुल पांच सेंट्रल पदों पर चुनाव होंगे. […]

पटना : पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक पांच दिसंबर को मतदान कराया जायेगा. चुनाव तिथि की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गयी है. अध्यक्ष समेत कुल पांच सेंट्रल पदों पर चुनाव होंगे. वहीं हर एक हजार छात्र पर एक कॉलेज काउंसेलर या फिर फैकल्टी काउंसेलर का भी चुनाव होगा.
छात्र 22 नवंबर से नाॅमिनेशन फॉर्म खरीद सकेंगे. 24 से 26 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नॉमिनेशन फॉर्म 26 नवंबर तक खरीद कर तीन बजे तक जमा भी कर सकते हैं. इसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जायेगी.
फाइनल सूची के बाद प्रचार अभियान शुरू होगा. शुक्रवार को कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने विवि के एकेडमिक काउंसिल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में छात्र संघ चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि हर गतिविधियों में पारदर्शिता को लेकर प्रयास जारी है.
छात्र संघ चुनाव के जरिये विवि में लोकतंत्र की स्थापना भी इसी की एक कड़ी है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता का सभी को पालन करना होगा.
दीवारों को गंदा करने व प्रिंटेड मेटेरियल को यूज करने पर नामांकन होगा रद्द
फरवरी, 2018 में हुए छात्र संघ चुनाव में काफी गड़बड़ियां सामने आयी थीं. गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि इस बार स्टूडेंट्स को मार्कशीट की फोटोकॉपी भी जमा करनी होगी. उस पर खुद का हस्ताक्षर करके देना होगा.
इस बार चीफ इलेक्शन ऑफिसर डॉ खगेंद्र कुमार को बनाया गया. वहीं डॉ आरएस आर्या को एडवाइजरी इलेक्शन ऑफिसर बनाया गया है. प्रतिकुलपति प्रो डॉली सिन्हा ने कहा कि नॉमिनेशन फॉर्म की कीमत 10 रुपया है. इसके लिए स्टूडेंट्स को आईकार्ड भी साथ लाना होगा. वहीं डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एनके झा ने कहा कि उम्र सीमा का स्टूडेंट्स ख्याल रखें.
गड़बड़ी करने पर रद्द होगा नामांकन
प्रो एनके झा ने कहा कि चुनाव में दीवारों को गंदा करने व प्रिंटेड मेटेरियल को यूज करने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त सामूहिक भोज नहीं कर सकते हैं. छात्रों को नसीहत दी गयी है कि वे किसी भी तरह से आचार संहिता का पालन करें.
प्रेसीडेंसियल डिबेट होगा : छात्रों के बीच एक प्रेसीडेंसियल डिबेट का आयोजन भी चुनाव के पूर्व कराया जायेगा. प्रत्याशियों को अपनी बात कहने का पूरा मौका दिया जायेगा.
उम्र सीमा पर विवाद
पीयू छात्र संघ चुनाव के परिनियम में लिखा हुआ है कि पीयू में सात साल गुजारने वाले चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. वहीं दूसरी यूनिवर्सिटी में सात साल गुजार कर पीयू में एडमिशन लेने पर चुनाव लड़ सकते हैं. इस पर विवाद है.
इन पदों के लिए होंगे चुनाव
पीयू में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा. हर कॉलेज में हर एक हजार छात्रों पर एक कॉलेज काउंसेलर का चुनाव होगा.
कॉमर्स, लॉ व एजुकेशन फैकल्टी मिला कर एक काउंसेलर, साइंस से एक हजार छात्र पर एक कॉमन काउंसेलर, मानविकी से एक हजार छात्र पर एक कॉमन काउंसेलर, सोशल साइंस से एक हजार छात्र पर एक कॉमन काउंसेलर का चुनाव होगा. एक हजार से एक छात्र भी अधिक होने पर कॉलेज काउंसेलर का पद दो हो जायेगा.
छात्र संघ चुनाव की घोषणा होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. खास कर छात्र संगठनों ने चुनाव की घोषणा होते ही बैठक भी शुरू कर दी है.
नवंबर आखिर या दिसंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है नैक टीम
पटना. मगध महिला कॉलेज में नैक के लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. एसएसआर रिपोर्ट 13 अक्टूबर को जमा कर दी गयी है. कॉलेज नैक टीम की तैयारी में जुट चुका है. कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा ने बताया कि सारे रिपोर्ट्स दिये गये समय पर जमा किया गया है. एसएसआर रिपोर्ट के इवैल्यूएशन के बाद ही नैक टीम कॉलेज विजिट करने को तारीख मांगेगी. उम्मीद है टीम नवंबर के आखिरी हफ्ते या दिसंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें