Advertisement
पटना : एजेंसी की अनदेखी से पेयजल की बर्बादी
पटना : राजधानी यानी नगर निगम क्षेत्र में गैस पाइप लाइन बिछाया जा रहा है. लेकिन, निर्माण एजेंसी गेल और नगर निगम में समन्वय नहीं है. स्थिति यह है कि गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान लगातार निगम की सीवरेज व जलापूर्ति पाइप लाइन ध्वस्त किया जा रहा है. इससे पीने के पानी बर्बाद होने […]
पटना : राजधानी यानी नगर निगम क्षेत्र में गैस पाइप लाइन बिछाया जा रहा है. लेकिन, निर्माण एजेंसी गेल और नगर निगम में समन्वय नहीं है. स्थिति यह है कि गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान लगातार निगम की सीवरेज व जलापूर्ति पाइप लाइन ध्वस्त किया जा रहा है.
इससे पीने के पानी बर्बाद होने के साथ साथ रोजाना हजारों की संख्या में लोग पीने के पानी की समस्या झेलने को मजबूर है. हाल में बेली रोड के शेखपुरा मोड़ के समीप निर्माण एजेंसी की अनदेखी से पाइप लाइन ध्वस्त हो गया है. इससे आस-पास जलजमाव की समस्या बनने के बाद साथ दर्जनों दुकानों में भी पानी घुस गया है. इसके बावजूद निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पिछले 20 दिनों पहले गैस पाइप लाइन बिछाने वाले कर्मियों ने हाईकोर्ट मोड़ के समीप जलापूर्ति पाइप ध्वस्त कर दिया था. इसी दौरान एसके नगर में भी पाइप लाइन ध्वस्त किया गया. ध्वस्त पाइप लाइन को चार-पांच दिनों में दुरुस्त किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में बोरिंग रोड, एसके नगर व आसपास के हजारों लोग पीने के पानी की समस्या झेल रहे थे. अब बेली रोड में पाइप लाइन ध्वस्त किया गया हैं, जिससे लोग पीने के पानी की समस्या झेलने लगे है.
नोटिस पर भी एजेंसी नहीं ले रही संज्ञान
नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन के साथ साथ नगर मुख्य अभियंता ने निर्माण एजेंसी गेल को नोटिस दिया. नोटिस में कहा गया कि सड़क किनारे रखे पाइप को हटाये और गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान निगम की संरचना प्रभावित नहीं करें. अगर निगम की संरचना प्रभावित होती हैं, तो कार्रवाई की जायेगी. लेकिन, निर्माण एजेंसी निगम की नोटिस का संज्ञान नहीं ले रहा है. उप नगर आयुक्त विशाल आनंद ने बताया कि नगर आयुक्त के स्तर पर गेल को नोटिस भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement