Advertisement
पहले मां, फिर बेटी ने बच्ची को गोद में लेकर चौथे तल्ले से लगायी छलांग
कोलकाता : मध्य कोलकाता के पोस्ता इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों ने घर की खिड़की से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. घटना बड़तल्ला स्ट्रीट में बुधवार शाम 6.30 बजे की है. इस घटना में वृद्ध मां ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बेटी व नतिनी का मेडिकल कॉलेज […]
कोलकाता : मध्य कोलकाता के पोस्ता इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों ने घर की खिड़की से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. घटना बड़तल्ला स्ट्रीट में बुधवार शाम 6.30 बजे की है. इस घटना में वृद्ध मां ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बेटी व नतिनी का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मृत वृद्ध महिला का नाम सोहिनी देवी तपारिया (62) है, जबकि उनकी विवाहित बेटी का नाम इंदिरा मोहता (30) है. जख्मी तीन वर्ष की बच्ची की हालत में चिकित्सकों ने सुधार बताया है. इंदिरा के सिर पर गंभीर चोट आयी है, जबकि बच्ची का दाहिना हाथ जख्मी हुआ है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम 6.30 बजे के करीब इमारत के चौथे तल्ले पर स्थित कमरे की खिड़की से शुरुआत में एक वृद्ध महिला ने छलांग लगायी. घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
इसके बाद अपनी बच्ची को गोद में लेकर उनकी बेटी ने भी आंखों पर पट्टी बांधकर छलांग लगा दी. फर्श पर लहूलुहान हालत में पड़े सभी को उठाकर पहले विशुद्धानंद अस्पताल ले जाया गया. वहां से दोनों जख्मी मां-बेटी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.
खबर पाकर पोस्ता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने भी घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि चार वर्ष पहले इंदिरा मोहता की शादी मानिकतल्ला निवासी अमित मोहता के साथ हुई. डेढ़ वर्ष से दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा है.
शायद इसी के कारण से इंदिरा और उनकी मां सोहिनी देवी तपारिया तनाव में रहती थीं. हो सकता है कि इसी कारण परिवार ने ऐसा कदम उठाया हो. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री त्रिपाठी ने बताया कि घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. यह घटना दुर्घटना है या आत्महत्या, पुलिस दोनों परिवारों के सदस्यों से पूछताछ कर इसकी जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement