23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआई से राशि गबन की रची साजिश

पटना/ मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के संचालन के लिए संधारित खाते से राशि गबन की कोशिश की गयी है. पटना के बेली रोड स्थित एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक के पत्र से इस बात का खुलासा हुआ है. पत्र के आलोक में ग्रामीण कार्य विभाग (कार्य प्रमंडल,पूर्वी) ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी […]

पटना/ मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के संचालन के लिए संधारित खाते से राशि गबन की कोशिश की गयी है. पटना के बेली रोड स्थित एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक के पत्र से इस बात का खुलासा हुआ है. पत्र के आलोक में ग्रामीण कार्य विभाग (कार्य प्रमंडल,पूर्वी) ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दीपक कुमार नामक व्यक्ति को आरोपित किया है.
पुलिस को दिये आवेदन में उसका दो मोबाइल नंबर भी दिया है. पुलिस आरोपित दीपक के सत्यापन में जुट गयी है. सत्यापन के बाद उसकी गिरफ्तारी होगी. पटना के बेली रोड शाखा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के संचालन के लिए प्रमंडल का खाता है. इसमें दीपक कुमार नामक एक व्यक्ति चेक संख्या- 576563 से खाता संख्या 918010058828028 में जमा करने के लिए एक्सिस बैंक (खबड़ा शाखा) और चेक संख्या- 889837 से खाता संख्या- 14990110073551 में जमा करने के लिए पटना के एक्जिबिशन रोड स्थित यूको बैंक के माध्यम से चेक प्रस्तुत किया गया.
दोनों चेक कुल 77 हजार का था. दोनों चेक फर्जी पाया गया. इसके बाद मुख्य प्रबंधक ने इस आशय का पत्र कार्यालय को भेजा है. गौरतलब हो कि संवेदक नंदकिशोर ठाकुर को इस कार्यालय से चेक संख्या- 576563 निर्गत किया गया था. दीपक कुमार उक्त राशि की निकासी के लिए फर्जी चेक का इस्तेमाल किया है. बैंक में अपना दो मोबाइल नंबर भी दिया है.
पुलिस कार्यपालक अभियंता के आवेदन पर अंकित आरोपित दीपक के मोबाइल नंबर के सहारे उसके ठिकाने का पता लगाने में जुट गयी है. इसके लिए सर्विलांस टीम की सहायता ली जा रही है. आरोपित दीपक का नाम-पता सत्यापन के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी.
मुख्य प्रबंधक के पत्र के आधार पर कार्यपालक अभियंता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
दीपक कुमार नामक व्यक्ति पर फर्जी चेक से राशि गबन करने का लगाया आरोप
पुलिस कर रही मामले की जांच, दीपक के नाम-पता सत्यापन में जुटी पुलिस
चेक से भुगतान पर रखी जा रही नजर
गबन का यह मामला चेक क्लियरिंग सेल के अधिकारियों ने पकड़ा है. मामला प्रकाश में आते ही तत्काल इसकी सूचना ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को सूचना दी गयी. गबन का आरोपी भारतीय स्टेट बैंक का खाताधारक नहीं है. बल्कि यूको बैंक और एक्सिस बैंक का खाताधारक है. अागे की कार्रवाई संबंधित विभाग और पुलिस को करना है. अपने शाखा के सभी वरीय अधिकारी को सख्त हिदायत दिया गया है कि किसी भी विभाग के चेक के भुगतान पर नजर रखे.
कुमार रंजीत, मुख्य प्रबंधक, बेली रोड शाखा, एसबीआई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें