कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चेक बाउंस मामले में अदालत ने कड़ी फटकार लगायी है. उन्हें इस मामले की अगली सुनवाई की तय तारीख 15 जनवरी को अलीपुर कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया है.
अदालत ने चेतावनी भरे श्वर में कहा है कि अगर वह अगली तारीख में भी अदालत में सशरीर हाजिर नहीं हुए तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जायेगा. इस मामले में हसीन जहां के वकील अनिर्वान गुह ठाकुरता ने बताया कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अप्रैल महीने में अलीपुर कोर्ट में पति मोहम्मद शमी के खिलाफ चेक बाउंस होने के बाद शिकायत दर्ज करायी थी.
इस मामले की सुनवाई के दौरान सितंबर महीने में मोहम्मद शमी को अदालत में हाजिर होने के कहा गया था. लेकिन उस तारीख को शमी अदालत नहीं आये. उनके वकील के तरफ से नवंबर महीने में मामले की सुनवाई के दौरान शमी के अदालत में मौजूद रहने की बात कही गयी थी, लेकिन नवंबर महीने में बुधवार को भी सुनवाई के दौरान शमी अदालत परिसर में हाजिर नहीं हुए.
इसके बाद न्यायाधीस ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को होगी, उस दिन अगर शमी अदालत में सशरीर हाजिर नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ अदालत गिरफ्तारी वारंट जारी करने को बाध्य होगी.
ज्ञात हो कि घरेलू खर्च के लिए बैंक से रुपये निकालते समय हसीन जहां का एक चेक बाउंस हो गया था. इसके बाद उन्होंने अदालत में शमी के खिलाफ मामला दायर किया था. इसी मामले की सुनवाई के दौरान ही अदालत में शमी को हाजिर होने को कहा गया है.