11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस उल्लास के साथ मनाया जायेगा: एसडीओ

लोहरदगा : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा द्वारा किया गया. चयन प्रतियोगिता उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालाय में किया गया. चयन प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसमें जिला विकास उत्सव-सह-सांस्कृतिक कार्यक्रम […]

लोहरदगा : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा द्वारा किया गया. चयन प्रतियोगिता उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालाय में किया गया. चयन प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
जिसमें जिला विकास उत्सव-सह-सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए निम्नलिखित विद्यालयों का चयन किया गया. संत आंन स्टानिस्लास उच्च विद्यालय, उर्सलाइन बालिका उच्च विद्यालय, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, राजकीयकृत कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय, निशा कुमारी डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल, वैष्णवी कुमारी, डीएवी पब्लिक स्कूल, उर्सुलाइन शिक्षक प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय, यति राज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल का चयन किया गया.
अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा ने बताया कि झारखंड स्थापना दिवस समारोह को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जायेगा. चयन प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने क्षेत्रीय भाषा सहित विभिन्न भाषा में नृत्य एवं गीत प्रस्तुत करेगें. चयन प्रतियोगिता में चयन दल के सदस्य जिला पंचायती राज पदाधिकारी रतन माहवार, उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय की सिस्टर आश्रित, एसआरपी अरुण राम, सीआरपी जितेंंद्र कुमार मित्तल, वीके बालाजिनप्पा, सामी बालाजिनप्पा सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें