9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस पर उत्सव सह कल्याण मेला

लोहरदगा : समाहरणालय के विकास भवन में उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में राज्य स्थापना दिवस पर जिला में विकास उत्सव-सह गरीब कल्याण मेला के आयोजन को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त आर रोनिटा ने की. उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला विकास उत्सव-सह-गरीब कल्याण मेला का उद्घाटन मुख्य […]

लोहरदगा : समाहरणालय के विकास भवन में उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में राज्य स्थापना दिवस पर जिला में विकास उत्सव-सह गरीब कल्याण मेला के आयोजन को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त आर रोनिटा ने की. उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला विकास उत्सव-सह-गरीब कल्याण मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय मामले, भारत सरकार सुदर्शन भगत द्वारा किया जायेगा. विकास मेला समाहरणालय मैदान में लगेगा.
उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा प्रभात फेरी व शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया जायेगा. जिला योजना पदाधिकारी द्वारा जिला विकास उत्सव-सह विकास मेला का दायित्व दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
उन्होंने कहा कि जिला विकास मेला में स्टॉल संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया गया कि वे स्टॉल लगाकर, स्टॉल में उपस्थित रहेंगे. सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल एवं स्वच्छता से पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. नगर पर्षद साफ-सफाई एवं विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ हो. विकास मेला में विभिन्न विकास योजनाओं का ऑनलाईन शिलान्यास उद्घाटन, विकास योजनाओं का प्रदर्शनी, बैंकों द्वारा ऋण एवं परिसंपतियों का वितरण किया जायेगा.
नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. बैठक में अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, डीटीओ अमित बेसरा, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, सिविल सर्जन कार्यालय के डॉ सुनिल कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें