Advertisement
स्थापना दिवस : कार्यक्रम स्थल का डीसी ने किया निरीक्षण, पर्व की तरह मनायें स्थापना दिवस
लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस को किसी पर्व की तरह मनाने की अपील जिला वासियों से की है. रविवार की देर शाम उपायुक्त श्री कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय परिषदन भवन में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त राजीव कुमार ने राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के […]
लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस को किसी पर्व की तरह मनाने की अपील जिला वासियों से की है. रविवार की देर शाम उपायुक्त श्री कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय परिषदन भवन में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त राजीव कुमार ने राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के रूप रेखा की समीक्षा की एवं स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाने एवं कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को टास्क दिये.
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस सिर्फ सरकारी कार्यक्रम तक ही सीमित नहीं हो, बल्कि इस कार्यक्रम में जनभागीदारी भी सुनिश्चित करना है. उपायुक्त श्री कुमार ने अधिकारियों ने राज्य स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से विकास मेला कर परिसंपितयों का भी वितरण व सरकारी विभागों के अधिकारियों को विकास मेला में स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी देने को लेकर निर्देशित दिया.
इसके अलावा रक्तदान शिविर लगाने, बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता करवाने समेत अन्य निर्देश दिये गये. मौके पर डीएफओ वेद प्रकाश कंबोज, अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे, डीआरडीए निदेशक संजय कुश्मार भगत, एसडीओ जयप्रकाश झा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
स्टेडियम का निरीक्षण
15 नवंबर को जिला खेल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आयोजित कार्यक्रम की विधि व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त श्री कुमार ने अधिकारियों को पूरी ईमानदारी से कार्य करने एवं कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने को लेकर निर्देशित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement