।। दुर्जय पासवान।।
गुमला : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने कहा है कि अगर झारखंड में अभी चुनाव हो तो भाजपा हार जायेगी. क्योंकि जनता के साथ जो वादा किया. उसे भाजपा ने पूरा नहीं की. भाजपा लोकसभा चुनाव में झारखंड में एक भी सीट नहीं जीत पायेगी. विधानसभा सीट बामुश्किल 8-9 ही मिलेगी. क्योंकि जनता को जिस कदर भाजपा ने धोखा दिया है.
इसका जवाब जनता लेगी. श्री बलमुचू मंगलवार को गुमला दौरा के क्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे. कांग्रेस के वरीष्ठ नेता मुरली मनोहर प्रसाद के आवास में आयोजित प्रेसवार्ता में श्री बलमुचू ने कहा कि रांची व गुमला जिले के हालात देख लीजिए. यहां किस प्रकार जनता को भ्रम में रखा गया. रांची व जमशेदपुर के बाद अगर सीएम कहीं ज्यादा घूमने जाते हैं तो वह गुमला जिला की धरती है. लेकिन गुमला में विकास की क्या स्थिति है. यह जनता भलीभांति जान रही है.
सीएम रघुवर दास सिर्फ गुमला को मनोरंजन स्थल मानकर घूमने आते हैं. उन्हें जनता के विकास से मतलब नहीं है. भाजपा ने चार साल पहले जो कहा. उसे पूरा नहीं की. चुनाव जीतने के बाद सरकार बनी तो सिर्फ घोषणा कर रही है.
बलमुचू ने सरकार पर अपने बयानों से हमला करते हुए कहा है कि अब तो रघुवर सरकार धमकी देने पर उतारू हो गयी है. पारा शिक्षक हो या अन्य संगठन. ये लोग अपना हक मांग रहे हैं. लेकिन रघुवर सरकार हक मांगने वालों को धमका रही है. मेरा सीएम के लिए सलाह है. संयम से काम करे. नहीं तो जनता छोड़ने वाली नहीं है. बलमुचू ने छत्तीसगढ़ चुनाव के संबंध में कहा कि कांग्रेस की स्थिति बेहतर है. क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा सरकार ने जनता को ठगने का काम की है.
पांच साल के कालखंड में कुछ काम नहीं हुआ है. यह क्षेत्र अभी भी नक्सल से पीड़ित है. चुनाव में भी नक्सलियों की उपस्थिति देखी गयी है. केंद्र व राज्य दोनों में भाजपा की सरकार है. इसके बाद भी अगर नक्सलवाद पनप रहा है, तो यह बहुत बड़ी बात है. कई इलाकों में कांग्रेस के लोग वोट मांगने गये तो उन्हें भाजपा द्वरा डराया व धमकाया गया. क्षेत्र में घुसने से रोका गया है. लोगों को भ्रम में रखकर कांग्रेस के नेताओं को खदेड़ने की धमकी दी गयी. छत्तीसगढ़ के सीएम अपने ही विधानसभा क्षेत्र में काम नहीं कर सके.
फिर पूरे राज्य का क्या भला करेंगे. बलमुचू ने कहा कि खाने का स्वाद हो या चुनाव. टेस्ट बदलना चाहिए. अगर खाने में जो चीज अच्छी नहीं लगे. उसे लोग नहीं खाते हैं. उसी प्रकार जनता ने भाजपा के कामों का टेस्ट किया है. जनता को भाजपा पसंद नहीं है. इसलिए जनता इसबार टेस्ट बदलेगी. ताकि जनता अपने मुताबिक पार्टी चुनाव अपने क्षेत्र का विकास कर सके. उन्होंने कहा कि चुनाव में एक-एक सीट मायने रखती है. मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, वरीष्ठ कांग्रेस नेता आशिक अंसारी, मुरली मनोहर प्रसाद, मानिकचन्द साहू, जिला युवा अध्यक्ष राजनील तिग्गा, रामेश्वरी उरांव, शाहजहां अंसारी, फिरोज, रफी अली, नम्मू, अरुण गुप्ता सहित कई लोग थे.