Advertisement
कलिंगानगर : अगले 48 माह में आठ मिलियन टन स्टील का होगा उत्पादन
जमशेदपुर : टाटा स्टील, कलिंगानगर (केपीओ) में अगले 48 माह में आठ मिलियन टन स्टील का उत्पादन होगा. मेक इन ओड़िशा 2018 कॉन्क्लेव के तहत सोमवार को ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन दूसरे फेज का शिलान्यास किया. वर्तमान में टाटा स्टील, कलिंगानगर के पहले चरण में तीन मिलियन […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील, कलिंगानगर (केपीओ) में अगले 48 माह में आठ मिलियन टन स्टील का उत्पादन होगा. मेक इन ओड़िशा 2018 कॉन्क्लेव के तहत सोमवार को ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन दूसरे फेज का शिलान्यास किया. वर्तमान में टाटा स्टील, कलिंगानगर के पहले चरण में तीन मिलियन टन स्टील का उत्पादन हो रहा है. दूसरे चरण में पांच मिलियन टन विस्तारीकरण योजना के तहत 23 हजार 500 करोड़ रुपये से कलिंगानगर में कच्चे माल की क्षमता बढ़ाने, अप व डाउन स्ट्रीम सुविधाओं में बढ़ोतरी, बुनियादी ढ़ांचे सहित कोल्ड रोलिंग मिल के निर्माण में निवेश किया जायेगा.
इस समारोह में टाटा समूह के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन व टाटा स्टील के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन सहित कंपनी के वरीय अधिकारी भी शामिल थे. इस विस्तारीकरण के बाद टाटा स्टील इंडियन ऑपरेशन की उत्पादन क्षमता बढ़कर 23.6 मिलियन टन हो जाएगी. इसमें टाटा स्टील, जमशेदपुर से 10 एमटी, कलिंगानगर से 8 एमटी व भूषण स्टील से 5.6 एमटी शामिल है.
ओड़िशा में टाटा समूह एक लाख करोड़ रुपये निवेश करेगा : चंद्रशेखरन
टाटा समूह के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा स्टील कलिंगानगर में दूसरे चरण के विस्तार के साथ- साथ ओड़िशा में टाटा समूह एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के गंजम जिले के गोपालपुर में 500 बेड का अस्पताल सहित आई हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है.
स्टील का घरेलू बाजार मजबूत होगा : टीवी नरेंद्रन
एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि विस्तारीकरण से ऑटोमोटिव सहित स्टील का घरेलू बाजार मजबूत होगा. उम्मीद है कि कलिंगानगर से कम लागत वाले स्टील का उत्पादन होगा.
टिनप्लेट : चार्टर ऑफ डिमांड पर हुआ विमर्श
ग्रेड रिवीजन पर प्रबंधन-यूनियन के बीच वार्ता
जमशेदपुर : टिनप्लेट कर्मचारियों के लंबित ग्रेड रिवीजन पर सोमवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता हुई. कंपनी के काॅन्फ्रेंस रूम में आयोजित वार्ता में यूनियन की ओर से प्रबंधन को सौंपे गये चार्टर ऑफ डिमांड के तहत कर्मचारियों पुत्रों के नियोजन, इंसेंटिव बोनस, रात्रि भत्ता, विभिन्न विभागों में मैन पावर आदि पर विचार- विमर्श हुआ.
इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने चार्टर ऑफ डिमांड में सौंपी गयी मांग पर अपनी बात रखी तथा प्रबंधन से इस पर विचार करने को कहा. वार्ता में प्रबंधन की ओर से हरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, लोकेश वर्मा तथा यूनियन की ओर से डीके सिंह, परविंदर सिंह मौजूद थे. अगली वार्ता गुरुवार को होने की संभावना है. टिनप्लेट के कर्मचारियों का अप्रैल 2018 से ग्रेड लंबित है.
टिमकेन : दिसंबर में हो सकता है ब्लॉक क्लोजर
जमशेदपुर : इस साल दिसंबर माह में टिमकेन कंपनी में एक सप्ताह का ब्लॉक क्लोजर (कंपनी के शब्दों में सस्पेंशन ऑफ वर्क) लिया जा सकता है. नवंबर और दिसंबर माह में कंपनी के पास वर्क ऑर्डर कम होने और मेनटेंस कार्य पूरा करने के लिए प्रबंधन दिसंबर माह में क्लोजर की तैयारी कर रहा है. हालांकि यूनियन ने प्रबंधन के एक सप्ताह के ब्लॉक क्लोजर के प्रस्ताव को फिलहाल नकार दिया है.
आरओ पर वार्ता टली
जमशेदपुर. टाटा स्टील के इक्यूपमेंट मेंटनेंस सर्विसेज (इएमएस) के री-ऑर्गेनाइजेशन (आरओ) पर प्रबंधन और यूनियन के बीच सोमवार को होनेवाली अंतिम वार्ता टल गयी. वार्ता अब 15 या 16 नवंबर को होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement