18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू : आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती

आस्था. चार दिवसीय सूर्योपासना के महापर्व छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू रातू : छठ महापर्व के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने खरना किया. वहीं प्रसाद ग्रहण करने के लिए व्रतियों के घर देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहा है. अनगड़ा. क्षेत्र […]

आस्था. चार दिवसीय सूर्योपासना के महापर्व छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना
व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू
रातू : छठ महापर्व के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने खरना किया. वहीं प्रसाद ग्रहण करने के लिए व्रतियों के घर देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहा है.
अनगड़ा. क्षेत्र छठ के गीतों से गुंजायमान है. मंगलवार को गेतलसूद डैम सहित अन्य जलाशयों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.
छठ घाटों की साफ-सफाई व सजावट का काम पूरा
इटकी. छठ व्रतियों के लिए केसरी नया तालाब व सेमरा तालाब सज-धज कर तैयार है. यहां सैकड़ों व्रती अर्घ्य देंगे. सोमवार को शिवसेना, सर्वधर्म सद्भावना समिति, पंचायत प्रतिनिधियों व प्रखंड प्रशासन द्वारा केसरी नया तालाब परिसर की सफाई की गयी. पहुंच पथों में झाड़ू लगाया गया.
शिवसेना द्वारा यहां व्रतियों के लिए आम की लकड़ी, अर्घ्य के लिए दूध व प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी. सफाई कार्यक्रम में शिवसेना के मांडर विस प्रभारी भोला उरांव, बीडीओ पंकज कुमार, जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, मुखिया मंजू देवी व निर्मला भेंगरा के अलावा अजीत केसरी, कामेश बर्मन, बीके सिन्हा, कलीम अंसारी, सईद अंसारी, परवेज राजा, बलराम गोप, इकबाल नईमी, अभय पांडे, श्रवण गोप, हाजी मुजाहिद, आलोक केसरी, अशोक गोप, नीरज, धीरज, उत्तम, विजय गोस्वामी सहित अन्य शामिल थे.
अनगड़ा. वन विभाग महिलौंग प्रक्षेत्र द्वारा छठ पूजा को लेकर स्वर्णरेखा नदी तट सहित चार छठ घाटों की साफ-सफाई करायी गयी है. रेंजर आरके सिंह ने बताया कि वन कर्मियों ने स्वेच्छा से छठ घाटों की सफाई की.
उन्होंने बताया कि वन विभाग इन घाटों पर व्रतियों के बीच फल व दूध का वितरण करेगा. व्रतियों के बीच पौधे का वितरण भी किया जायेगा. वहीं छठ घाट पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जायेगा.
मेसरा. जुमार नदी छठ मेला, बूटी स्थित पीएचइडी छठ घाट, बूटी बस्ती छठ घाट, बड़गाईं छठ घाट, रुक्का छठ घाट, गेतलातू छठ घाट, सुगनु छठ घाट व केदल छठ घाट की साफ-सफाई पूरी कर ली गयी है.
जुमार नदी छठ मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मेला में बच्चों के लिए झूले व मनोरंजन की व्यवस्था की गयी है. इधर, झारखंड प्रदेश हिंदुत्व अभियान के सौजन्य से मेसरा इलाके के सभी छठ घाटों पर दूध व पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी अभियान के प्रदेश संयोजक पद्मचरण बेहरा ने दी.
पिठोरिया. नव युवा जागृति क्लब के लोगों व ग्रामीणों ने पिठोरिया स्थित नया तालाब व छठ घाट की साफ-सफाई की. व्रतियों की सुविधा के लिए तालाब के किनारे लाइट लगाया गया. तालाब के पहुंच पथ को मिट्टी-मोरम से समतल किया गया. व्रतियों के बीच फल, दूध व पूजन सामग्री का वितरण भी किया जायेगा.
लापुंग. बीडीअो रोहित सिंह के नेतृत्व में सोमवार को भंगी नदी छठ घाट की सफाई की गयी. घाट के समीप डस्टबीन रखा गया ताकि नदी में कचरा न फैले. बताया गया कि ककरिया तालाब छठ घाट पर भी डस्टबीन रखी जायेगी. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिमोहन साहू, सापुकेरा मुखिया जयंत बरला, हरिनाथ पांडेय, हरिहर मुंडा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें