जमुआ : जमुआ थाना क्षेत्र के सिमराटांड़ स्थित महुआ के पेड़ पर सोमवार की सुबह एक महिला का शव फंदे से लटका मिला, तो इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान सिमराटांड़ निवासी बाल मुकुंद पांडेय की पुत्री नीलम देवी (32) के रूप में हुई है. वह पिछले एक माह अपने पिता के पास दो बच्चों के साथ रह रही थी. नीलम देवी (पति रवि पांडेय) की ससुराल कोडरमा जिला के जयनगर (थाना धंधरी) है.
पिछले एक माह से वह अपने पिता के यहां (मायके) अपने बच्चों के साथ रह रही थी. परिजनों के अनुसार रविवार शाम को वह कुछ काम के नाम पर घर से निकली थी. देर रात तक जब वह नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के ही एक महुआ के पेड़ पर उसके शव को फंदे से लटका देख परिजनों को सूचना दी. इसके बाद मायकेवालों ने घटना की सूचना मृतका के ससुराल वालों को दी. इधर मृतका की मां रंभा देवी के आवेदन के आलोक में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा.