Advertisement
सूर्योपासना का पर्व छठ शुरू
सिमडेगा : नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व रविवार से शुरू हो गया. छठ व्रतियों ने स्नान ध्यान कर भगवान सूर्य की उपासना की. साथ ही प्रसाद के रूप में कद्दू-भात का भोग लगाया तथा प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. सोमवार को व्रती सुबह से शाम उपवास रख कर संध्या खरना में पूजन करेंगे. इधर, […]
सिमडेगा : नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व रविवार से शुरू हो गया. छठ व्रतियों ने स्नान ध्यान कर भगवान सूर्य की उपासना की. साथ ही प्रसाद के रूप में कद्दू-भात का भोग लगाया तथा प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. सोमवार को व्रती सुबह से शाम उपवास रख कर संध्या खरना में पूजन करेंगे. इधर, प्रिंस चौक स्थित दुर्गा मंडप परिसर में नव ज्योति नवयुवक संघ छठ पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित सूर्य पूजा सह छठ महोत्सव रविवार से शुरू हो गया.
कार्यक्रम के तहत 12 नवंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अधिवास एवं ध्वजारोपण, कलश स्थापना, भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा का अनावरण के बाद पूजा शुरू की जायेगी. संध्या छह बजे से खरना पूजन, संध्या आरती एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा. 13 नवंबर को सुबह आठ बजे से पूजा प्रारंभ, पुष्पांजलि एवं आरती होगी. संध्या 5.00 बजे से 5.25 तक अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. 14 नवंबर को प्रात: 5.45 बजे से 6.25 तक उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.
इसके बाद हवन, पुष्पांजलि के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. 15 नवंबर को दिन के एक बजे भगवान सूर्यदेव की शोभा यात्रा निकाली जायेगी तथा केलाघाघ डैम में सूर्यास्त से पूर्व प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. प्रिंस चौक में छठ व्रती के रूप में सरिता केसरी, सुषमा केसरी, मीना देवी,बसंती भारती,किरण देवी व सरिता देवी व्रत रख रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement