Advertisement
छठ के लिए जमकर हुई खरीदारी
कहलगांव/घोघा : महापर्व छठ को लेकर कहलगांव एवं घोघा के बाजार में व्रतियों ने पूजन सामग्रियों की जमकर खरीदारी की. सूप, नारियल, टाभ, गन्ना, फल आदि बेचने वालों ने अपने दुकानों के अलावे बाजार में अलग काउंटर लगााये थे. सूप का भाव 120 से 140 रुपये जोड़ा, नारियल 40 से 50 रुपये जोड़ा, सुथनी 60 […]
कहलगांव/घोघा : महापर्व छठ को लेकर कहलगांव एवं घोघा के बाजार में व्रतियों ने पूजन सामग्रियों की जमकर खरीदारी की. सूप, नारियल, टाभ, गन्ना, फल आदि बेचने वालों ने अपने दुकानों के अलावे बाजार में अलग काउंटर लगााये थे. सूप का भाव 120 से 140 रुपये जोड़ा, नारियल 40 से 50 रुपये जोड़ा, सुथनी 60 रुपये किलो, सेब सौ रु. प्रति किलो नारंगी 60 रुपये किलो, गन्ना दस रुपये प्रति पीस, पानीफल 60 रुपये किलो, गुड़ 35 से 45रु. प्रति किलो बेचे गये.
बाजार के भाव सामान्य दिनों से कुछ ज्यादा रहे. जिस कारण व्रतियों को आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ा. इधर नहाय खाय के साथ प्रखंड में चार दिवसीय व्रत का अनुष्ठान शुरू हो गया है. छठ गीतों से वातावरण गूंज रहा है.
पटाख छोड़ने और निजी नौका चलाने पर प्रतिबंध
छठ पर्व को लेकर कहलगांव के अनुमंडलाधिकारी सुजय कुमार सिंह ने दिशा निर्देश जारी किया है. जिसके अनुसार अर्घ के दौरान गंगा में किसी प्रकार की निजी नौका के परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. घाट किनारे पटाखों का इस्तेमाल पूर्णत: वर्जित रहेगा.
पार्किंग स्थल का चयन
चार पहिया वाहन के लिए चार पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. शारदा पाठशाला के मैदान, गणपत सिंह उवि का प्रांगण, गांगुली मध्य विद्यालय का प्रांगण तथा किला दुर्गा स्थान का प्रांगण तय किया है. दो पहिया वाहनों के लिए तीन जगह सरसहाय बालिका उच्च विद्यालय, बाबू टोला काली स्थान तथा काजीपुरा मस्जिद प्रांगण निर्धारित किया गया है.
कबिलाई भी कर रहे छठ व्रत
सुलतानगंज . स्थानीय कृष्णानंद स्टेडियम में रह रहे कबिलाई समुदाय के लोग भी छठ व्रत नियम निष्ठा के साथ कर रहे हैं. इन लोगों ने मदिरापान करना छोड़ दिया है. सरदार वासुदेव मंडल ने बताया कि अपने तंबू में नियम-निष्ठा के साथ हम लोगों ने कद्दू भात बना कर ग्रहण किया.
मुस्लिम भाई बेच रहे छठ का सामान
छठ पर मुस्लिम समुदाय के कई लोग पूजन सामग्रियों को बेचने के लिए दीपावली के बाद ही मांस व मुर्गा खाना तो दूर, बेचना भी छोड़ देते है. मो चांद कहते है कि हिंदुओं के इस पवित्र पर्व पर हमलोगों का पवित्रता बनी रहे, जिसको लेकर मुर्गा काटना छोड़ छठ के सामग्री शुद्धता के साथ बेचते है. वहीं मो सरवर, मो टुन्नू,मो लल्लू, मो मुन्ना, मो महमूद, मो कल्लू आदि छठ पर्व को लेकर कई वस्तुएं बेच रहे है. इन लोगों ने बताया कि सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग छठ पर्व पर सामग्री बेचते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement