22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपना देखें और उसे पूरा करने की कोशिश करें

दुर्गापुर : एनआईटी दुर्गापुर का 14वां दीक्षांत समारोह सोमवार को कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि केंद्र के एचआरडी विभाग के सचिव आर सुब्रमण्यम ने कहा कि दुर्गापुर एनआईटी भारत का एक ऐसा कॉलेज है, जहां से प्रत्येक वर्ष डिग्री लेकर निकलने वाले छात्र-छात्राएं देश ही बल्कि विदेश में भी अपना और […]

दुर्गापुर : एनआईटी दुर्गापुर का 14वां दीक्षांत समारोह सोमवार को कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि केंद्र के एचआरडी विभाग के सचिव आर सुब्रमण्यम ने कहा कि दुर्गापुर एनआईटी भारत का एक ऐसा कॉलेज है, जहां से प्रत्येक वर्ष डिग्री लेकर निकलने वाले छात्र-छात्राएं देश ही बल्कि विदेश में भी अपना और कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं. कोई वैज्ञानिक बन तो कोई एमबीए,पीएचडी की डिग्री लेकर देश सेवा में अपना हाथ बंटा रहा है.
संस्थान से बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विदेश में काम करने का मौका हर वर्ष मिलता है. जो पूरी लगन, निष्ठा के साथ मेहनत करता है, उसे कामयाबी अवश्य मिलती है. उन्होंने कहा कि सपना देखें तो उसे पूरा करने की कोशिश जरूर करें. कॉलेज से डिग्री प्राप्त करने वाले 804बी टेक, 274 एम टेक, 20 एमबीए, 69 एमसीए, 39 एमएससी और 69 पीएचडी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.
दुर्गापुर एनआइटी कॉलेज के निदेशक अनुपम बासु ने कहा कि कॉलेज की तरफ से उन्नत भारत अभियान, राष्ट्रीय अविष्कार अभियान, बिटिया सरक्षता अभियान के तरह योजना शहर गांव में चलायी जा रही है. राज्य सरकार के साथ-साथ साइबर सेफ्टी और साइबर सिक्योरिटी को लेकर भी पोस्ट ग्रेजुयेट कॉलेज भी चलाया जा रहा है. कॉलेज में 106 विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें