19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा से दुमका-मंदारहिल के रास्ते भागलपुर पहुंची कवि गुरु एक्सप्रेस

दुमका/भागलपुर : हावड़ा से बोलपुर-शांतिनिकेतन तक चलने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस 13015/13016 का विस्तारीकरण हो गया है. शनिवार को यह ट्रेन दुमका-मंदारहिल होते हुए पहली बार भागलपुर पहुंची. दुमका रेलवे स्टेशन पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन तथा झारखंड सरकार के महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री […]

दुमका/भागलपुर : हावड़ा से बोलपुर-शांतिनिकेतन तक चलने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस 13015/13016 का विस्तारीकरण हो गया है. शनिवार को यह ट्रेन दुमका-मंदारहिल होते हुए पहली बार भागलपुर पहुंची. दुमका रेलवे स्टेशन पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन तथा झारखंड सरकार के महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को भागलपुर के लिए रवाना किया.
इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया, जिन्होंने दुमका-देवघर व दुमका-मंदारहिल लाइन की मंजूरी दिलायी थी. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी का सपना पूरा हो रहा है.
ट्रेन में जल्द ही लगेंगे एसी कोच
श्री दूबे ने कहा कि कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन में जल्द ही एसी कोच भी लग जायेंगे. मंदारहिल-भागलपुर के बीच 100 Âबाकी पेज 17 पर/ साल पुराना रेलवे लाइन है, जिसे दुरुस्त किया जायेगा, तो अभी सफर में लगने वाले वक्त में काफी कमी आयेगी. अभी महज 15-20 किमी की ही रफ्तार में उस रेलखंड में यह ट्रेन चल पायेगी.
मंत्री लुइस मरांडी ने भागलपुर से अानंद विहार तक चलनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस और रांची-देवघर इंटरसिटी का विस्तार दुमका तक कराने की मांग रखी. अतिथियों का स्वागत आसनसोल डिविजन के डीआरएम पीके मिश्रा ने किया और इस क्षेत्र में रेल सुविधाओं के हो रहे विस्तार तथा भविष्य की योजनाओं से रु-ब-रु कराया. उन्होंने दुमका में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एक अतिरिक्त टिकट काउंटर शुरू कराने की घोषणा की.
दुमका में बनेगा प्रीमियर लाउंज
श्री दूबे ने कहा कि दुमका रेलवे स्टेशन में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. मधुपुर के साथ-साथ यहां प्रीमियर लाउंज बनेगा. महिलाओं के लिए वेटिंग हॉल बनवाये जायेंगे. पानी आदि की सुविधाएं बेहतर होंगी. ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था को मुकम्मल बनाया जायेगा. इससे पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इस ट्रेन का विस्तार कराने के लिए निशिकांत दूबे की प्रशंसा की. कहा कि निशिकांत किसी मंत्री से कम नही हैं. दुमका की आवाज सदन में नहीं उठती, गुरुजी भले ही सांसद के रूप में मिले, लेकिन आवाज उठाने की जिम्मेदारी निशिकांत ही उठा रहे हैं.
मंदारहिल, भागलपुर सहित सभी स्टेशनों पर ट्रेन का हुआ स्वागत
बांका के पंजवारा रेलवे हॉल्ट पर ठहराव की मांग को लेकर हजारों लोगों ने आंधे घंटे तक रोकी ट्रेन
गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन व झारखंड के कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने दुमका में ट्रेन को दिखायी हरी झंडी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें