17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Singapore : दीपावली पर पटाखा जलाना पड़ा महंगा, भारतीय मूल के चार लोगों पर मामला दर्ज

सिंगापुर: सिंगापुर की एक अदालत ने दीपावली के मौके पर पटाखे जलाने को लेकर भारतीय मूल के चार लोगों को आरोपित किया है. सिंगापुर में वर्ष 1972 से पटाखे जलाने पर प्रतिबंध है. गत मंगलवार को यहां दीपावली मनायीगयी और यीशुन, बुकिट बटोक वेस्ट तथा जू सेंग रोड में तीन अलग-अलग घटनाओं में अवैध रूप […]

सिंगापुर: सिंगापुर की एक अदालत ने दीपावली के मौके पर पटाखे जलाने को लेकर भारतीय मूल के चार लोगों को आरोपित किया है. सिंगापुर में वर्ष 1972 से पटाखे जलाने पर प्रतिबंध है.

गत मंगलवार को यहां दीपावली मनायीगयी और यीशुन, बुकिट बटोक वेस्ट तथा जू सेंग रोड में तीन अलग-अलग घटनाओं में अवैध रूप से पटाखे जलाने में भारतीय मूल के चार लोग कथित तौर पर संलिप्त पायेगये.

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने शनिवार को अपनी एक खबर में बताया कि ए हरिप्रशांत (18), एल्विस जेवियर फर्नांडीस (25), जीवन अर्जुन (28) और अलगप्पन सिंगाराम (54) पर खतरनाक पटाखे जलाने के आरोप हैं.

बुधवार को भी भारतीय मूल के दो अन्य लोगों पर लिटिल इंडिया इलाके में अवैध रूप से पटाखे सबके सामने लाने और जलाने के आरोप लगायेगये थे.

इस मामले में आरोप है कि टी सेल्वाराजू (29) ने पटाखे जलाये जबकि शिव कुमार सुब्रमण्यम ने उसे ऐसा करने के लिए उकसाया. जीवन पर आरोप है कि उसने मंगलवार को यीशुन स्ट्रीट पर सुबह 3:30 बजे ब्लॉक 504-बी के सामने खुले मैदान में पटाखे जलाये.

पुलिस ने बताया कि तेज आवाज सुनाई देने के बाद उन्हें अलर्ट किया गया और उन्हें उस स्थान से विस्फोटक से भरे सिलिंडर मिले. उसके अगले दिन जीवन को गिरफ्तार कर लिया गया.

हरिप्रसाद और सिंगाराम पर बुकिट बटोक वेस्ट अवेन्यू-6 पर ब्लॉक 194 बी के बगल में खुले स्थान पर पटाखे जलाने के आरोप हैं.

अदालती दस्तावेजों के अनुसार, फर्नांडीस पर ब्लॉक-18 जू सेंग रोड पर पटाखे जलाने का आरोप है. उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. चारों आरोपियों को शुक्रवार को जमानत दी गयी.

पुलिस ने बताया, ‘जनता को याद दिलाया जाता है कि खतरनाक पटाखों को रखना, बेचना, अन्य स्थान पर भेजना, उसका वितरण करना आदि अपराध की श्रेणी में आता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें