21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार पिता लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे तेजस्वी, बहन रागिनी और बहनोई राहुल भी थे मौके पर मौजूद

रांची / पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने बीमार चल रहे पिता लालू प्रसाद से मिलने रांची स्थित रिम्स पहुंचे. तेजस्वी के साथ बहन रागिनी और बहनोई राहुल ने भी लालू से मुलाकात की. बड़े भाई तेज प्रताप यादव के ऐश्वर्या राय से तलाक के फैसले के बाद परिवार के लोग लालू […]

रांची / पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने बीमार चल रहे पिता लालू प्रसाद से मिलने रांची स्थित रिम्स पहुंचे. तेजस्वी के साथ बहन रागिनी और बहनोई राहुल ने भी लालू से मुलाकात की. बड़े भाई तेज प्रताप यादव के ऐश्वर्या राय से तलाक के फैसले के बाद परिवार के लोग लालू प्रसाद से मिल कर उनका मार्गदर्शन ले रहे हैं. लालू प्रसाद से तेजस्वी यादव के मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. इस संबंध में रांची पहुंचे तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

राजद सुप्रीमो लालू यादव बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के तलाक लेने की जिद से परेशान हैं. लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और बीमारी की वजह से रांची के रिम्स में भर्ती हैं. सूत्रों की मानें तो रिम्स में लगी टीवी से वह तेज प्रताप यादव के बारे में दिखायी जा रही खबरों पर पल-पल नजर रख रहे हैं. लालू प्रसाद का ब्लडप्रेशर भी बढ़ा हुआ है, लेकिन, पहले की तुलना में बेहतर है.

दूसरी ओर, तेज प्रताप याादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच का विवाद थमा नहींहै. तेज प्रताप अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. तेज प्रताप के पारिवारिक विवाद के बीच पिछले कई दिनों से लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की खबरें आती रही हैं. विदित हो कि पिछले शनिवार को तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मिले थे. तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक की अर्जी के बाद तेज प्रताप लालू से मिलने गये थे. लेकिन, वह अपने पिता की बात मानने से इनकार कर दिया था. तेज प्रताप का साफ कहना था कि जब पापा मेरी बात नहीं मान रहें हैं तो, हम उनका बात क्यों मानें. वहीं, लालू से मुलाकात के बाद तेज प्रताप अभी तक अपने घर नहीं लौटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें